Trust in The Age of AI?
How intelligent are intelligent systems? Trust always remains an issue in any intelligent system?
Matrix of trust issue?
किसी कम पढ़े लिखे और उस पर धर्म या रिति रिवाज़ों के जाल में उलझे इंसान को कितना मुश्किल है, बेवकूफ़ बनाना? और सारा ही आसपास ऐसा हो तो? सोने पे सुहागा जैसे?
सोचो, omics को om या ओमी बता कर पढ़ा या समझा दें तो? सिस्टम का जाल बस इतना सा ही तो है? और इसके नाम पर कितना ही cult घड़ दें? मुझे तो ऐसी सी कई सारी कहानियाँ नज़र आ रही हैं आसपास। और आपको? जानने की कोशिश करो, शायद एक आध तो आपके पढ़े लिखे वातावरण में भी मिल ही जाएगी। अब एक आध अगर समझ आ गई, तो और ऐसी सी ही कितनी ही कहानियों की घढ़ाईयोँ को समझना कितना मुश्किल होगा?
No comments:
Post a Comment