About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Friday, September 12, 2025

VY-Travelogue? A Time Machine? 14

 Interaction और किस्से कहानियाँ?

या ABCDs of Views and Counterviews?  

या VY-Travelogue? A Time Machine?

Vitiligo and Media (Culture? System? Politics?)

Earlier, it was right hand's dorsal part which first showed signs of vitiligo (?) in 2018. By now, it looks very prominant. But not even a single dot on any finger or thumb.

This year 2025, it was the turn of left hand, kind of same type of white dots started on dorsal part and within a month or two, except little finger, all three fingers and thumb also started showing prominent signs. Instead of months, I should say within 2-3 weeks or at one finger even within 2-3 days, this white patch developed so prominantly, that even I was surprised, what the hell is this? It starts with pain at some particular point like some burning sensation or prominent reddish dot and then that spread in the surrounding area like engulfing melanin or whole cells in that area. I literally noticed not just the initiation of burning like pain but then visual sign also in the form of whitish dot, then with time prominant patch.

Beyond this personal experience, the way some changes happened in the surrounding (still invisible to most) and politically, were also interesting to watch. Interesting to watch, at times can be painful with lots of questions, why? And how? To some extent, probably, I got the answers to these both why and how? 

Starting of cool weather means electricity, no electricity or too much flactuations in electricity, would not affect much. Rather full body cover by cloths and layerings would reduce tanning and to some extent heal this burning kinda damage too. That's how it seems happened with left hand above wrist which had some not so prominently visible white dots, in the last few years. And it was interesting to watch this whole process.

What is this too black skin, especially nearby these white patch area only? Just sun tan? Or much more than that? We used to see that kinda blackness in radiation treated people like in cancer cases. What is that? Kinda homelessness effect? Where you cannot care even for self properly? Salty water? Khandar's effect? You startred looking like not just the surrounding you are living, but the so-called home, you are residing in? Over sun tan effect? High humidity and high temperature effect? Surf, soap, shampoo or such chemicals also act as bad agents? This paragraph needs details to understand, how it is happening or happened? Some case studies from the surrounding can be interesting addition to this. Kinda telling, dont just talk about scientific symptoms, but talk about politics and system's effects of any place diseases. Why specific disease belongs to some specific code people? Specific codes of some specific party only? Am I trying to see too much beyond common visible eyes or that's a fact? I must leave that question's anwer with the readers. Knowledgeable people can share their points.

Would it stop here, at least this year? As humidity and temperature severity is slowly reducing with season change and autumn's cool is already there in the weather. Till now experience says, that it's a severe weather or environment disease and don't stay in cool waether and clean environment rather seems fade away? But what about litteral burn patch area, probably, that would not go away? To some extent true about hair health also, especially pigment and colour? 

Thursday, September 11, 2025

VY-Travelogue? A Time Machine? 13

 ये कैसे जाले हैं?

Personal Vs Professional Zone?  

क्या आपकी डिग्री आपकी जाती का प्रमाण हो सकती है? या वो सिर्फ और सिर्फ आपकी पढ़ाई का या उसके स्तर का प्रमाण है?

क्या हो अगर कोई कहे की आपकी ये डिग्री स्वर्ण है, ये डायमंड, ये चमार, ये चूड़ा, ये धानक, ये हिन्दू, ये मुस्लिम, ये सिख, ये पंजाबी, ये देहाती, ये शहरी, ये स्लम वाले और ये पॉश इलाके के रईश?

जैसे कुछ भी? यही ना? अभी तक 10वीं, 12वीं, UG (undergraduates), PG (postgraduates), PhD (Doctorate), वैगरह तो आपने सुना होगा? हिंदी, English, इतिहास वैगरह में BA या MA, या किसी विज्ञान के विषय में MSc या MS, या कॉमर्स या इकोनॉमिक्स में MCom वैगरह तो सुना होगा? 

डिग्रियाँ जातियों के या धर्म-अधर्म के या किसी खास स्थान में भी प्रदान होती हैं क्या? सोचो अगर ऐसा हो तो क्या हो?

और अगर ऐसा हो रहा हो तो क्या हो? फिर तो नौकरियों में भी शायद ऐसा-सा ही कुछ होगा? या शायद इससे भी कुछ ख़तरनाक? उधोग धँधे भी ऐसे ही चलते होंगे? आपकी नौकरी में या उधोग धँधे ऐसा सा ही या ऐसे से ही कोई कोड होंगे? इन इन कोड के एक साथ आने पर ये बनता है और इन और इन कोड के एक साथ आने पर ये? कोई जाति प्रमाण पत्र जैसे? या कोई धर्म अधर्म जैसी मोहर? किसी खास स्थान जैसा सा वातावरण या माहौल, सिर्फ उन कोढों के अनुसार? सोचो ऐसा हो तो क्या हो?

और अगर ऐसा हो रहा हो तो क्या हो?

तो ये तो था, किसी भी राजनीतिक पार्टी या पार्टियों के उन नेताओं के लिए, जो ऐसे विषयोँ पर बात करना चाहते हैं।  या इससे आगे अपने समाज को बढ़ाना चाहते हैं। और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं तक ही ये बहस सिमित क्यों हो? इसके माध्यम तो फिर भी आप ही होंगे ना, मीडिया वाले, किसी भी फॉर्म में? तो हो जाओ शुरु। 

बिमारियों और सिस्टम के कोढ़ या शौध (Research?), इससे आगे की कड़ी है। आप कैसे अपनी डिग्रीयों के प्रमाण दे पाओगे? और कैसे रिसर्च पेपर या किताब निकाल पाओगे और किन जर्नल्स या पब्लिकेशन्स में, ये उससे भी आगे की कहानी है? अरे! आप तो ambitious हो रहे हैं? अच्छा नहीं है, खास भारतीय नारी या औरत के लिए ऐसी चाह रखना? या ऐसा कोई सँवाद भी करना? क्यों खामखाँ के झगड़ों और लफड़ों को न्यौता दे रहे हो? यही?

VY-Travelogue? A Time Machine? 12

 छोरे कौन सी जाती है तेरी?

कौन बोल रहा है ये? या बोल रही है? और किसे?

मान लो, अपने हरियाणा की कोई पत्रकार, किसी बिहारी बाबू का इंटरव्यू ले रही हैं। 

Inter view?   

Pod Cast?

या और क्या कुछ नाम या तरीका हो सकता है? चलो, ये blog को vlog कहने वालों से पूछते हैं। वैसे podcast, modcast या किसी और cast वाले अपने youtuber या कोई और तरह की tube या light वाले भी बता सकते हैं :)

इनका फर्क कुछ-कुछ ऐसा ही होता है, जैसे

आजकल का GenZ विवाद?

Gen Z?

क्या है ये Gen Z?

Gen = Generation?

और Z? A to Z, means all? Or whatever, to hell with such division? Cannot people focus on some better topics or issues?     

ऐसे ही जैसे, ABCDs of Views and Counterviews?    

आज की generation या पीढ़ी ? या युवा? जिन्हें वो Gen Z कह रहे हैं?

या कुछ और?

ये भी कुछ-कुछ ऐसे ही नहीं है, जैसे Cast या Religion या Region की अफ़ीम?   

एक घर में कई पीढ़ियाँ रह रही हों, एक साथ जैसे?

मतलब? ठिठक गए हैं, कहीं? आगे नहीं बढ़ रहे हैं? या शायद संसाधनों की कोई कमी है? या करने की कोशिशें हैं या ऐसी कोशिशें की गई हैं या की जा रही हैं? मतलब, विवाद पीढ़ियों के दरमियाँ का विवाद कम, संसाधनों की कमी का ज्यादा लग रहा है? तो हल क्या है? 

क्यूँकि, जहाँ संसाधनों की कमी हो, वहाँ शोषण भी बड़े ही मस्त तरीके के होते हैं। मगर, जहाँ संसाधनों की कमी ना हो और करने की हदमार कोशिशें हों? जहाँ तक हो सके, ऐसी राजनीती और लोगों से बचो। और खामखाँ के वाद विवादों में उलझने की बजाय, खुद को और आसपास को आगे बढ़ाने पर ध्यान दो।    

Save self and surrounding from out of context political hypes or manipulative twists and turns. जैसे? 

VY-Travelogue? A Time Machine? 11

 Politics and Drama?

Modcast में आपका स्वागत है। 

Mode Cast में आपका स्वागत है। 

अब ये Mode Cast क्या है? ये ऐसा सा है, जैसे कुछ लोगबाग Blog को Vlog कह दें। तो कहने में कुछ भी कह दें, क्या जाता है? या शायद जाता भी है?

कास्ट मतलब जाती? कौन सी जात है, छोरे तेरी?

ताई, ठेठ Jat सूँ। 

Jat Cast? या तै बड़ी भूँडी बात। किमै और cast करना ना आता तैने? 

आप जिन जातियों को जानते हैं, और यहाँ जिस जाती की बात हो रही है, क्या वो एक ही हैं?  

जातियों का प्रभंधन क्या है? और इनका किसी भी या कहीं के भी सिस्टम की राजनीती से क्या लेना-देना है? 

कुछ-कुछ ऐसा ही, जैसा धर्मों की अफ़ीम का? ये वो चस्का है, जो आदमी खुद तो कम ही पीता या खाता है, मगर राजनीती या कहो की कहीं का भी सिस्टम, उसे जैसे जबरदस्ती पिलाने या खिलाने की कोशिश करता है? और यहाँ ये पीता और खाता से मतलब? पीटा और खा जाना समझो। जैसे शराब पीने वाले को पीटती है और अफ़ीम जैसे धार्मिक नशे खाने या लेने वाले को खा जाते हैं। उसपर इनको बताने या दिखाने वाले सन्दर्भ गलत हो जाएँ, तो क्या हो? ऐसे ही जैसे, cast गलत हो जाए? 

ऐसे ही जैसे, गलत शीशे के सामने खड़े हों जाएँ? कोई भी पार्टी जिस किसी तरह की casting करती है, वो समाज उसी तरह से प्रभावित करता है। कोई भी माँ-बाप, शिक्षक या आपका आसपास आपकी जिस किसी तरह की casting करता है, आपकी ज़िंदगी भी उसी तरह से प्रभावित होने लगती है। जैसे? जानने की कोशिश करते हैं आगे पोस्ट में। 

Monday, September 8, 2025

VY-Travelogue? A Time Machine? 10

What is the topic which makes you off track?

Rather should say, what are the topics which make you off track, off mood, not interested?? Religion, region like India-Pakistan or cast divide, politics, politicians, drama, drama and drama. Trying to put someone down just because?

Wanna listen teens song?

Mere Brother ki Dulhan wala Pakistani singer, and Indians heartthrob


Interesting?

By the way, what can be the link? 

An interesting interview?


Preeti Chodhary came in kabootri suit 
but?
Ye kya hai?

Lady in black?
Err Chaudhary in black?
Haryana ke Chaudhary?
ya India Today ke?

Or all above one and same thing?
Prashant Kishor and politics, next post.

Sunday, September 7, 2025

VY-Travelogue? A Time Machine? 9

Criminals at work?

कब से हो रहा है ये? यही इंटरनेट बँध कर देना? फ़ोन बँध कर देना? नैटवर्क ही उड़ा देना? फाइल्स में गड़बड़ कर देना? आखिरी तारीख के हेरफेर करना? और? आखिर कब तक?

वैसे ना मैं यहाँ-वहाँ अप्लाई करती और ना मुझसे कुछ डॉक्युमेंट्स माँगे जाते और ना ही पता चलता, की ये इलेक्शन या ऐसे से इलेक्शन और कैसे से इलेक्शन, कब से चल रहे हैं? एक नाम का हेरफेर? नहीं, नाम के पीछे जुड़े किसी शब्द का हेरफेर और कितनी बड़ी कहानी कह सकता है? यूनिवर्सिटी में इस नाम के साथ के खास शब्द को ठीक करने की जब फाइल चली, तो समझ ही नहीं आ रहा था की किसी को किसी के नाम से भला कितनी दिक्कत हो सकती है? और वो उसे ठीक करने के लिए कहाँ-कहाँ धक्के खिला सकते हैं? यूनिवर्सिटी लीगल सैल? और आप सोचें, यार थोड़ा ज्यादा ही नहीं हो रहा? खैर। 8-9 महीने तक धक्के खिलाने और एक मोटी सी फाइल बनवाने के बाद, वहाँ ठीक हुआ और फिर ज्यादातर डाक्यूमेंट्स में भी। मगर, कहीं फिर भी गड़बड़ मारते ही रहे, जबरदस्ती जैसे? Just typing mistake जैसे? मगर, वो अब एक ही जगह है, NPS? Protean now? शब्दों के ही तो हेरफेर हैं? पीछे किसी पोस्ट में एक ड्रामा बताया था, MDU Finance Office में। यहाँ वहाँ एक आध चैनल ने चलाया भी, जो कुछ वहाँ चल रहा था। मगर, तब भी उतना समझ नहीं आया, जितना ये बारिश का ड्रामा समझा गया? बारिश का ड्रामा?  

तो जो ये इतनी बारिश हो रही है, ये सिर्फ ड्रामा है? महज़ ड्रामा, कितने लोगों की ऐसी तैसी कर सकता है? भाषा सही नहीं है ना? ये ड्रामा सही है? राई का पहाड़ सुना था। मगर ये तो?

पहाड़ भी हिमालया जैसे? हम ऐसी ही भद्दी दुनियाँ में हैं? दुनियाँ, एक रँगमँच है और हम और आप उसकी कठपुतली? उसकी या उनकी? किनकी? बड़ा अहम प्र्शन है। 

चलो, वापस अपनी छोटी सी नाम वाली उलझन पर आते हैं। कहीं अप्लाई किया। और एक स्वाभाविक सा प्र्शन, आपकी डिग्री और डॉक्युमेंट्स में नाम के साथ वाला शब्द अलग है, उसका प्रमाण दो। कुछ पुराने कागज़ खँगाले और लो जी, मैं तो खुद ही हैरान। ये क्या है? थोड़ा गड़बड़ लग रहा है। ध्यान से देख। अरे, ये तो पूरा का पूरा ही गड़बड़ लग रहा है। ऐसे होता है? चलो यहाँ इंगलिश वाला नाम तो सही है, मगर, बाकी काफी कबाड़ है। नाम के इलावा बहुत कुछ कबाड़ है। सिर्फ अपना ही नाम बदलने वाला कॉलम नहीं, बल्की, पूरा ही पेज पढ़ डाला। ये तो मजेदार है :)

वो सब पढ़कर कितने चेहरे याद आ गए ना? उस वक़्त जो आसपास थे? कहाँ-कहाँ से थे? और कौन कहाँ गया या गई? उनमें से कुछ UK, कुछ US और कुछ मुंबई और कुछ? किसकी किससे शादी हुई? कैसे हुई? या किन किनके साथ कैसे-कैसे हादसे? वो सब चेहरे, सब कहानियाँ, जैसे एक ही बार में मानस पटल पर उतर गई। और फिर? मगर ऐसा क्या हुआ था, जो अचानक से जैसे वो सब, आए गए हो गए? किसी नेशनल न्यूज़ पेपर का उस वक़्त का एक पन्ना, कोई Time Machine जैसे? इस सबका हरियाणा, पंजाब, दिल्ली या कहो की ज्यादातर उत्तर भारत के मौसम से क्या लेना-देना? बोले तो कुछ भी? या पता नहीं, उस दौर के कितने महानों की कहानियाँ हों जैसे? थोड़ा ज्यादा फैंकने लगी ना? कोई नहीं, जब आप पढ़ रहे हैं तो साथ में लपेटते भी रहो।   

VY-Travelogue? A Time Machine? 8

  
Turtle Baby visited my home today


Or?
Who bring him or her here? 

वही जो दूसरों के घर साँप पहुँचाते है?  
कभी Aligators की दुनियाँ की सैर कराते हैं? 
और कभी? 
 
दुनियाँ एक रँगमँच है 
और हम सब उस रँगमँच की कठपुतली?
किसका डॉयलोग है ये?

यहाँ अहम प्र्शन है की, दुनियाँ को रंगमंच बनाया किसने हुआ है? और लोगों की जानकारी के बिना ये बनाने वाले आम लोगों से ही नहीं, बल्की, कैसे-कैसे प्राणियों की ऐसी-ऐसी और कैसी-कैसी सैर कैसे करवा देते हैं? 
चलो सुबह-सुबह ज्यादा भेझा फ्राई नहीं करते। सुनें कुछ?

थोड़ा सीरियस सुनना है? 


नहीं?
बच्चों वाला या teens वाला कुछ?

Friday, September 5, 2025

VY-Travelogue? A Time Machine? 7

 How important is your name? In the system of things, you are none but your name?

नाम में क्या रखा है? वो भी एक आम इंसान के नाम में?

क्या एक साधारण से इंसान का, आम सा नाम, सत्ताओं के युद्ध का हिस्सा हो सकता है? नहीं ना? मगर कोई कहे हाँ? आप कहें आपका नाम ये है। ये राजनीतिक पार्टी कहे, ये नहीं, ये है। और दूसरी पार्टी कहे, नहीं ये है। तो किसकी सुनी जाएगी? जिसका नाम है, उसकी? या इस या उस पार्टी की?

कोई पार्टी जैसे धमकी दे, की अगर ये नहीं रखा तो नौकरी नहीं बचेगी? और कोई कहे, ये नहीं रक्खा, तो इस भाई की ज़मीन, तुम नहीं बचा पाओगे? एक छोटा सा नाम, साधारण से इंसान का नाम, जो किसी सिस्टम में चींटी जितनी सी भी औकात ना रखता हो? क्या इतना कुछ कर सकता है? अगर हाँ तो कैसे?     

ये साधारण सा इंसान आपमें से कोई भी हो सकता है। ऐसे ही, मैं भी। जानने की कोशिश करें, की आपकी IDs किसी भी सिस्टम में कितनी अहम हैं? और राजनीतिक पार्टियाँ, उनसे कहाँ-कहाँ और कैसे-कैसे खेल रही हैं? अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए, वो आपकी जानकारी के बिना, आपका कितना नुक्सान कर सकती हैं या कर रही हैं? जहाँ कहीं आपकी IDs में so-called, print error हैं, क्या वो सच में प्रिंट की गलती हैं या जानभूझकर करवाई गई गलतियाँ?   

एक साधारण से इंसान का, साधारण सा नाम, जिसके साथ ये जद्दोजहद तब शुरु हो गई, जब उसने कहा मुझे तो अपना गौत्र लिखना है, अपने नाम के साथ। ये कुमारी मुझे पसंद नहीं। 2005 में दादा जी के साथ हुई एक छोटी सी बात और 2007 में अपने नाम के साथ (विजय), किया गया एक छोटा सा बदलाव, कुमारी की जगह दांगी, आज तक जैसे अपने बदलाव के यहाँ वहाँ प्रमाण माँग रहा हो। क्यों? भला ऐसा क्या खास है, इस बदलाव में? जाने की कोशिश करते हैं आगे पोस्ट में। 

VY-Travelogue? A Time Machine? 6

Interesting Concept? Time Machine?

Thank you. Knowledgeable people like you give such prompts, knowingly or unknowingly. 

सुना है, हर इंसान एक मशीन है। मतलब, जितने इंसान, उतनी ही टाइम मशीन? हर इंसान रुपी मशीन को अपना भूत पता है और उससे जुडी यादें भी हैं, उसके पास। ऐसे ही आज के बारे में पता है उसे। मगर, आने वाले भविष्य में इस टाइम को लेकर जाना, उतना आसान नहीं शायद। आम इंसान के लिए तो बिल्कुल ही नहीं। मगर, जहाँ दुनियाँ भर के सिस्टम ऐसी कोशिश करें, तो वो ऐसे ही है, जैसे Reverse Gear, Reverse Transcription, Reverse Engineering आदि। हालाँकि, परिणामों के बारे में वो भी कितने आस्वस्त हो सकते हैं? क्यूँकि, इंसान एक ऐसा प्राणी है की जिसे जितना ज्यादा एनफोर्स करने की कोशिश की जाती है, खासकर, उसकी जानकारी के बावजूद और इच्छा के विरुद्ध, तो परिणाम वैसे नहीं आते, जैसे मान के चला जाता है? कुछ का कुछ बन जाता है। 

Monday, September 1, 2025

VY-Travelogue? A Time Machine? 5

 


इस zoo में तो और भी बहुत कुछ है?

सुना है, की कहीं भी, कुछ भी, ऐसे ही नहीं मिलता जुलता। 
कोई न कोई तो कनेक्शन है?
है क्या? :)  

VY-Travelogue? A Time Machine? 4

"मोदी को कंट्रोल करने के लिए ट्रंप ने अपना क्लोन रख दिया, तुम्हारे यूट्यूब स्पेस पर।" 

बच्चे को जैसे कोई खिलौना नहीं पकड़ा देते?
अच्छा, बड़ा वक़्त लगा रहे हो, न्यूज़ मीडिया पर। ये लो, यहाँ काफी कुछ तुम्हारे काम का है। तो कहाँ जाना है तुम्हें? और यूट्यूब ही जैसे कह रहा हो, "See You There". 

But who is this, "See You There"? 

क्या बकवास है ये? एक के बाद एक विडियो जैसे? क्या रखा हुआ है ये? और आप कोढों पर अटक जाते हैं। और, Mechanical देखकर, ठिठक भी जाते हैं। आसपास के कुछ एक बदलाव देखकर, थोड़ा-सा शक भी होता है। किसके लिए, कौन-सी या कैसी घंटी है ये? मगर बताएँ तो किसे, और क्या, की आपको क्या दिखाया जा रहा है आजकल? यहाँ तो थोड़ा-सा कोड भी बोल दिया तो, पागल, पागल करने लग जाएँगे, पागल लोग। 

इसी दौरान एक और विडियो आता है। और उसके नीचे कोई खास मैसेज। 
You are not alone. 
iCall on this number और साथ में एक नंबर भी दिया हुआ है। 

Seriously? No. 
But why no? 
I don't wanna fall prey to any party. 
But yes, I would like to work in media. Maybe offscreen or even onscreen. 

कौन जगह है, ये दोस्तों?


दोस्तों?
ये फोटो कहाँ से उठा ली?
कब की है?
और क्यों?

क्या लग रहा है इसे देखकर? इसके आगे कोई सुनसान-सी जगह है? जंगल कोई? या सिर्फ फोटो का धोखा? इसके आगे सुन्दर-सी जगह है, किसी कैंपस का ही कोई रास्ता?

VY-Travelogue? A Time Machine? 3

आपने तो ये भूतिया विडियो डिलीट कर दिया था ना?  

नहीं विडियो डिलीट नहीं किया, कुछ सालों के ब्लॉग ही उड़ा डाले थे। 

अभी भी वो मेरे ब्लॉग पर नहीं हैं। 

फिर ये विडियो कैसे?


गूगल बाबा की या कहो ब्लॉगर की मेहरबानी? 
पर ये क्यों निकाला तुमने?
ये?  

पढ़ा कहीं की, ट्रम्प ने अपना क्लोन रख दिया मेरे यूट्यूब स्पेस पर। 
कुछ भी, फेँकम फ़ेंक?
मुझे भी, ऐसे से कमैंट्स या पोस्ट्स पढ़कर कुछ ऐसा-सा ही लगा।  
कुछ भी, फेँकम फ़ेंक?

पर कुछ दिन में ही घपला समझ आने लगा। आसपास भी कुछ ऐसे से बदलाव हुए की, Oh No! What the hell is this? Criminals, spare at least someone. 

But then, that's how this system is working? It spares none.        

VY-Travelogue? A Time Machine? 2

Online conversations

ऐसे भी बातें होती हैं?

अचनाक से आपका मीडिया बदल जाता है।  मीडिया बदल जाता है? ऐसे कैसे?

आप खिड़की से बाहर झाँक रहे हैं और जोर की बारिश हो रही है। फोन उठाते हैं और उसे कैमरे में कैद कर लेते हैं। 

आँधी हो, तूफान हो
कड़क्ती हो बिजलियाँ
काली घटा संग अंधेरा
लिए खड़ा आसमान हो
बारिश की हो टिप-टिप
पत्तों की जो हो सर-सर
झूम रही हो डाली-डाली
नहा रहा हो कन-कन
कान लगा, आँख उठा
महसूस कर पल-पल
पावन, पवित, निर्मल
ये अनोखा, अधभूत
प्राकृतिक
 सौम्य संगीत निस्छल!


Better than human's creations?

ये कहाँ पहुँचा दिया आपको? काली स्याही से क्यों? नीली से लिखते हैं ना?
अरे! ये तो कहीं पढ़ा-पढ़ा सा लग रहा है ना? ये विडिओ भी देखा हुआ सा?
मगर कहाँ?
तो आप ये ब्लॉग सालों? नहीं, नहीं, दशक से भी ज्यादा से तो नहीं पढ़ रहे? तभी, ऐसा लग रहा है?

Travelogue? A Time Machine?  Prompt?

VY-Travelogue? A Time Machine? 1

कहो, 

आपको कहाँ जाना है? 

आज में खुश हैं? 

भूत में कहीं जाना चाहते हैं? 

या भविष्य की उड़ान लगाना चाहते हैं? 

हम हैं ना, 

हम ले चलेंगे, आपको वहाँ। 


कुछ यादें हैं वहाँ की? 

तो बताओ ना? 

कुछ चेहरे याद हैं? 

उनका बात करने का तरीका? 

हाव, भाव, चलना, उठना, बैठना, 

हँसना, गाना, खाना, प्यार से बोलना 

या डाँट-डपट कर? 


खुश होना या हैरान?

या किसी बात पर आँशु बहा देना? 

कभी अपने खुद के 

और शायद कभी आपके भी? 

कभी कोई ज्ञान या सलाह देना?

और कभी?

वाद विवाद करना?

या शायद, झगड़ा भी?


जैसे कोई Time Machine?

जब चाहें, उसे चलाएँ 

और अपने चाहे वक़्त पर पहुँच जाएँ?

जितनी देर चाहें रुके?

और फिर?

आगे, पीछे या आज पर 

जहाँ चाहें चल दें?


This is from a prompt, from whatever has been happening since last one month or two? Online, especially on youtube. 

Views and Counterviews 88

 आईश पाईश ज़िंदगी? 

ऐसे?

Very Easy to Start a War, 

But? 


Who pays for that?
In whatever form?
Common people, both sides?
The people who know nothing about such wars. 

या ऐसे?


पता नहीं ढूँढने वाले ऐसे-ऐसे विडियो में क्या-क्या ढूँढ लेंगे?
आम लोगों के लिए तो कितना मस्त सा गाना है ना?