Wednesday, September 17, 2025

Computer Interactions, Human and Humanoid? 3

 पर्सनलाइज्ड मैडिसन क्या है? 

ये ऐसे है, जैसे किसी टेलर का आपका सूट सिलना। आपके स्टाइल और सुविधानुसार।  

ठीक ऐसे, जैसे आपका घर डिज़ाइन करना, आपकी जरुरत और सुविधानुसार। 

और आपकी औकात के अनुसार भी? 

जैसे?

आ चलके तुम्हें मैं ले के चलूँ, एक ऐसे जहाँ में, 

जहाँ कोई बेघर ना हो?

इत्ता सा घर तो हर किसी का अधिकार हो?

जैसे टेस्ला का ये गाड़ीनुमा घर  






रौचक है ना?
मगर यहाँ एक लफड़ा तो हो सकता है, इनका एड्रेस क्या होगा?
क्या वो एड्रेस आपकी किसी ऐसी ID से जुड़ा होगा, जो पासपोर्ट के लिए भी मान्य हो?

ये भविष्य के movable home या आपके घर के लॉन का एक अनोखा-सा कोना तो जरूर हो सकते हैं?
जब इधर उधर कहीं घूमने जाना हो, तो गाडी से जोड़ो और चल दो। 
और गरीबों के ठिकाने भी। 

No comments: