छोरे कौन सी जाती है तेरी?
कौन बोल रहा है ये? या बोल रही है? और किसे?
मान लो, अपने हरियाणा की कोई पत्रकार, किसी बिहारी बाबू का इंटरव्यू ले रही हैं।
Inter view?
Pod Cast?
या और क्या कुछ नाम या तरीका हो सकता है? चलो, ये blog को vlog कहने वालों से पूछते हैं। वैसे podcast, modcast या किसी और cast वाले अपने youtuber या कोई और तरह की tube या light वाले भी बता सकते हैं :)
इनका फर्क कुछ-कुछ ऐसा ही होता है, जैसे
आजकल का GenZ विवाद?
Gen Z?
क्या है ये Gen Z?
Gen = Generation?
और Z? A to Z, means all? Or whatever, to hell with such division? Cannot people focus on some better topics or issues?
ऐसे ही जैसे, ABCDs of Views and Counterviews?
आज की generation या पीढ़ी ? या युवा? जिन्हें वो Gen Z कह रहे हैं?
या कुछ और?
ये भी कुछ-कुछ ऐसे ही नहीं है, जैसे Cast या Religion या Region की अफ़ीम?
एक घर में कई पीढ़ियाँ रह रही हों, एक साथ जैसे?
मतलब? ठिठक गए हैं, कहीं? आगे नहीं बढ़ रहे हैं? या शायद संसाधनों की कोई कमी है? या करने की कोशिशें हैं या ऐसी कोशिशें की गई हैं या की जा रही हैं? मतलब, विवाद पीढ़ियों के दरमियाँ का विवाद कम, संसाधनों की कमी का ज्यादा लग रहा है? तो हल क्या है?
क्यूँकि, जहाँ संसाधनों की कमी हो, वहाँ शोषण भी बड़े ही मस्त तरीके के होते हैं। मगर, जहाँ संसाधनों की कमी ना हो और करने की हदमार कोशिशें हों? जहाँ तक हो सके, ऐसी राजनीती और लोगों से बचो। और खामखाँ के वाद विवादों में उलझने की बजाय, खुद को और आसपास को आगे बढ़ाने पर ध्यान दो।
Save self and surrounding from out of context political hypes or manipulative twists and turns. जैसे?
No comments:
Post a Comment