"बच्चे जब आपको पहुँचा दें, अपने बचपन में?" 11 Feb 2025 लिखी पोस्ट
मगर क्या हो, अगर बड़े आपको वहाँ पहुँचा दें तो? अगली पोस्ट
फ़िलहाल बच्चों वाली पढ़ो
वक़्त और अगली पीढ़ी के साथ-साथ बहुत कुछ बदलता है। काफी कुछ अच्छा और शायद कुछ ऐसा भी की लगे, अच्छा नहीं है। सूचनाओं का संसार, उनमें से एक है। 24 घंटे इंटरनेट की पहुँच और टीवी भी शायद। जब बच्चों को मजाक लगे, अच्छा आप जब छोटे थे, तो टीवी पे हर वक़्त प्रोग्राम नहीं आते थे? या इंटरनेट नहीं था? ये सीरियल्स भी नहीं थे? तो क्या था?
जो भी हो, गुजरा वक़्त और बचपन हमेशा अच्छा होता है?
No comments:
Post a Comment