Wonder, if eco nomy and PAN card are also cooperative modelling to fit into bigger designs of political system? -- to fit the rich people? Not the poor ones?
जाने क्यों मुझे अपने PAN card को पढ़ कर ऐसे लगा? उसके नंबर ही जैसे सीधा-सीधा कंट्रोल कहीं और बता रहे हैं।
कहीं पढ़ा की राजनीतिक पार्टियाँ सिस्टम डिज़ाइन करती हैं। जिनमें अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग तरह के चैक पॉइंट हैं। पार्टियाँ इन चैक पॉइंट्स के जरिए, लोगों को कंट्रोल करती हैं। एक तरफ जहाँ मानव सँसाधन हैं। तो दूसरी तरफ IDs सबसे बड़ा कंट्रोल का तरीका हैं। कोढ़ के सिस्टम में ये IDs बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। भारत में आधार कार्ड और PAN card, IDs में सबसे महत्वपूर्ण हैं। उसके साथ आपकी जन्म की तारीख और नाम।
किसी भी महत्वपूर्ण ID में कम से कम एक शब्द या नंबर आपके अपने नाम का पहला शब्द या आपके जन्म का कोई खास नंबर जरुर होना चाहिए।
कैसे डिज़ाइन करती हैं ये महत्वपूर्ण ID देने वाली एजेंसीयाँ, इनके नंबर या कोड?
No comments:
Post a Comment