Media Culture and Immersion
क्या हम किसी Stand up कॉमेडी को भारत के इलेक्शंस से जोड़कर देख सकते हैं?
क्या होता होगा ऐसे इलेक्शंस में?
फिर भारत में तो कहीं न कहीं इलेक्शंस चलते ही रहते हैं। जैसे, आजकल दिल्ली में फरवरी में होने वाले इलेक्शंस का प्रचार-प्रसार जोरों पर है। कैसी-कैसी रेवड़ियॉँ बाँट रही हैं, राजनीतिक पार्टियाँ? या कहो की कैसे-कैसे लुभावने वादे कर रही हैं? और कितना खरा उतरती हैं, वो उन वादों पर? कुछ लोग तो, ऐसे-ऐसे इलेक्शंस के नाम पे ही अपने घर बैठ जाते होंगे शायद? जुआरधन्धे के गुंडों की भेंट चढ़ने से बढ़िया विकल्प होगा शायद?
No comments:
Post a Comment