सुना है, Rhythms of Life को साँस लिए कई दिन हो गए? तो चलो, थोड़ा घूम लें?
कहाँ चलना है? कैसे जाएँगे?
रोड़ से? पानी से? या हवा में उड़कर?
कितने ही तरीके हैं ना, इन सब तरीकों से कहीं भी जाने के? किसी ने कहा, गाडी नहीं है? तो Air Bike ले लो। मस्त है। ड्रोन जितनी-सी, हल्की-फुल्की सी? ये भी सही है?
ऐसी-सी?
फिर किसी ने कहा, जब हल्की-फुल्की की ही बात है तो?
सिर्फ एक सूट बहुत नहीं रहेगा?
कितने बावलीबूच हैं ना?
हल्का-फुल्का उड़ना है? उसपे पैसे भी कम लगाने हैं? तो ख्यालों में उड़ना कैसा रहेगा? अगर बिल्कुल फ्री चाहिए तो?
और थोड़ा बहुत इंटरनेट लायक पैसा हो तो, चलो मेरे साथ, चलते हैं घुमने कहीं? मैं तो इतने से में सुना है, रोज ही उड़ती हूँ। आज इस शहर, कल उस शहर? आज इस यूनिवर्सिटी और कल उस यूनिवर्सिटी?
तो किस शहर या यूनिवर्सिटी की सैर पर चलना चाहेंगे आप? इंडिया-पाकिस्तान के चैनलों की भड़ाम-भड़ाम से दूर कहीं, बिल्कुल शाँत-सी, सुन्दर सी जगह?
No comments:
Post a Comment