About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Sunday, April 30, 2023

मुट्ठी भर जंमी और मुट्ठी भर आसमान

आदमी को चाहिए 

मुट्ठी भर जंमी 

और मुट्ठी भर आसमान 

बस हो गया पुरा उसका जहाँ

फिर ये इतना झोल क्या है?   


उनकी जमीन और तुम्हारी जमीन अलग है? 

उनका आसमान और तुम्हारा आसमान अलग है ?

हाँ जैसे --

जुए की जमीन और लड़की की जमीन? 

जुए के शिकार और लड़की के विचार? 

वैसे ही जैसे, जुआरियों के स्कूल? 

और लड़की की समझ के स्कूल ?

वैसे ही जैसे सुप्रीम-कोठे का धंधा 

और लड़कियों की तकदीरों के फंदे?

अलग हैं क्या -- 

मगर बना दिए गए एक हैं?   


शायद वैसे ही, जैसे, इस समाज में, लड़कों की पुस्तैनी जमीन-जायदाद, और लड़की की, अपनी खुद की कमाई? सही है क्या? 

Tuesday, April 25, 2023

प्रतियोगिताएं -- चाही-अनचाही !

प्रतियोगिताएं -- चाही-अनचाही!

ऐसी-वैसी, कैसी-कैसी ?   

 बचपन में ही हो जाती हैं शुरू 

और 

चलती रहती हैं, आख़िरी साँस तक 

कितनी जरूरी? कितनी गैरज़रूरी?

बेवज़ह, यहाँ-वहाँ, कहाँ-कहाँ ?


ज़िंदगी आसान है 

जितनी बेवजहों को 

या खामखाँ थोपी हुई मुश्किलों से 

जितना जल्दी करलो किनारा 

ज़िंदगी उतनी ही मुश्किल है

जितनी ज़्यादा देर, उलझे रहो 

गैरज़रूरी या खामखाँ थोपी हुयी मुश्किलों में !

माटी के कच्चे-पुतले

बच्चे जैसे?

सीधे-साधे लोग? 

भोले-भाले लोग?   

अनपढ़-गँवार लोग? 

गँवारपठ्ठे?

अपरिपक्कव इंसान?  

आसानी-से धोखा खाने वाले लोग?

आसानी-से बहकाई में आ जाने वाले लोग?


Or Gullible Crowd? Gullible People? 

कौन हैं ये लोग? शायद हममें से हर कोई? किसी न किसी रूप में, कहीं न कहीं? कुछ थोड़े-से कम, तो कुछ थोड़े-से ज़्यादा?     

बच्चे दिल के सच्चे 

बच्चों के खेलों को देखना-समझना और उसका विश्लेषण करना, अपने आप में एक दुनिया दिखाता है। 

आस पड़ोस में कई सारे बच्चे हैं -- कुछ cousins, कुछ अड़ोसी-पडोसी, कुछ इधर-उधर के। इनमें से एक बच्चा या यूँ कहुँ बच्ची, मारने-पिटने में अव्वल थी। बाकी ज़्यादातर, मार-पिटाई खाते रहते थे और शिकायतों के ढ़ेर रखते थे, उसके खिलाफ़। 2-3 साल बाद ही, सारे बच्चे मार-पिटाई के खेल-खेलने लगे।  ये सब देखके अज़ीब भी लगता, और अटपटा भी। एक-दो बच्चों के व्यवहार को बदलना, कितना आसान या मुश्किल है? बजाय की सबको लड़ाका बना देना? 

यही हाल भाषा के हैं। अब ये सब दूर से तो कहीं आएगा नहीं। सीधी-सी बात, अपने वातावरण से सीख रहे हैं। वातावरण, आप अपने बच्चे का निर्धारित कर सकते हैं या ज़्यादातर कुछ खास अपनों का। उससे आगे तो थोड़ा मुश्किल है। हालाँकि इस मुश्किल का काफी हद तक हल है। वो स्कूल, जहाँ ये बच्चे पढ़ते हैं। क्युंकि, ये वो जगह है, जहाँ वो घर के बाद अपना सबसे ज्यादा वक़्त गुजारते हैं। और घर के बाद जहाँ की मानते भी हैं। 

अजीबोगरीब प्रतिस्पर्धा: माँ-बाप बच्चों में प्रतिस्पर्धा रखते हैं, किस का एक या दो अंक कम या ज़्यादा है। किसका एक या आधा अंक कट गया? मगर --

कौन कैसे बोलता है ? क्या-क्या खेलता है ? अब इसकी प्रतिस्पर्धा कौन रखे? क्युंकि, उसके लिए तो आपको खुद को भी जिम्मेदार ठहराना पड़ेगा। खुद में भी थोड़ा-बहुत बदलाव करना पड़ेगा। बस यही वो मार है, शायद जहाँ परवरिश कैसे लोगों के बीच हुयी है, का फ़र्क दिखने लगता है।  

माटी के कच्चे पुतले धीरे-धीरे ढलने लगते हैं, अपने आसपास के रंगों की घड़ाई में।

बच्चे वो साँचा हैं, जिन्हें जिस किसी साँचे में ढालोगे, वो ढल जाएँगे। उसके बाद इंसान जितना बड़ा होता जाता है, उतना ही मुश्किल होता जाता है। हालाँकि असंभव कुछ नहीं। 

माटी का कच्चा पुतला पे पहले भी शायद कहीं कुछ लिखा था: 

Click on: माटी का कच्चा पुतला 

Or copy-paste: https://worldmazical.blogspot.com/2016/08/blog-post.html

Thursday, April 13, 2023

Countryside Beauty from Here or There



Or copy-paste: https://www.youtube.com/watch?v=yxzeNqWJv98

Friday, April 7, 2023

Vacation Zone

Off track, a bit longer. Coming back to track, soon. What's that? Just a feeling? Remove that from your mind and nothing off track? 

OK. Something on track. Something off track. Writing on track. Exercise zone, off track. Some praise somewhere, some criticism somewhere, part and parcel of life, of public writing. Something taking a bit time. But some support somewhere and welcome sign. Thank you. Whoever wanna use these writings can use. They are for public. Just give a reference (writer's name and link). 

In this part of world, rural setting and still not having that comfort zone of doing things, the way, I wanna do them. Maybe, it will take some more time. Maybe, few more months. Still no proper office setting, the kind I need. But sometimes, not so comfort zone and some abrupt happenings, do become fuel to some writing. Like, whatever I am writing these days, I did not think about much. They are either curiosity zone resultants or some questions arose from here or there. 

Whatever I planned, is still in folders, waiting to be unfold. Botanical choreography, political diseases, poetry, and blah, blah, at different stages. Some just need lilbit edit. Some still not started. Some started but will take time, not in any hurry. Rather should say, they cannot be done that way.

Missing something? Rural places are themselves some kind of vacation zone. Take it easy. You can be lazy and still no problem.