Human Robotics क्या है?
Human Robotics Processing क्या है?
तीन शब्द
Human इंसान
Robotics रोबोट्स बनाने की पढ़ाई लिखाई, अध्ययन या रिसर्च
Processing किसी भी काम या प्रकिर्या को करने की विधि या तरीका Method, Process
आज की Modern Warfare, Pros and Cons की ये कुछ पोस्ट पढ़कर आपको लग रहा होगा, की ये तो हम पहले पढ़ चुके, इसी ब्लॉग पर? अगर आप ये ब्लॉग लगातार पढ़ते आ रहे हैं तो? मगर, इन पोस्ट का नाम कुछ और था। Interactions और किस्से-कहानियाँ? इस नाम से कुछ एक पोस्ट लिखी थी मैंने। मगर, कुछ वक़्त पहले उन्हें वापस ड्राफ्ट के हवाले कर दिया। मतलब, आप लोगों से छुपा दिया। अभी कुछ वक़्त पहले ही किया था ऐसा। वो बिहार का SIR वाद-विवाद चल रहा था ना कोई? अब बँध हो गया क्या?
नितीश बिहार CM फिर से?
लालू प्रशाद PRI WAR?
PK ZERO? या HERO?
ये सब क्या है? कहानियाँ? कुछ आपकी, कुछ हमारी जैसे? या ज़िंदगी की हकीकत कुछ आपकी और कुछ हमारी? या? MEDIA CULTURE? आपका? और हमारा? और आज के टेक्नोलॉजी के युग में इस सिकुड़े छोटे से सँसार का? जिसे कंट्रोल कौन करता है? वो जिसके पास जानकारी है, आपकी और हमारी? हमसे भी ज्यादा, हमारी जानकारी, आपकी जानकारी? वो भी किसी और के पास? मगर वो जानकारी भी कितनी सही या गलत है या SYNTHETIC है? घड़ी हुई है?
कुछ-कुछ ऐसे, जैसे, आपको आटा गूँथना आता है। रोटी भी बनानी आती है? गेँहु, बाजरे और बेशन की रोटी आराम से बना लेते हैं? फिर तो और कुछ बनाना भी आपके लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा शायद? बस आपके पास सामान और तरीका होना चाहिए? वो तो Youtube पर मिल जाएगा? या इंटरनेट पर कहीं और किसी और ऐसी सी ही साइट पर?
अच्छा मान लो आपके पास एक कहानी है 9 2 11
उस कहानी का नाम है taxi 9 2 11
अच्छा, देखी हुई है आपने? नहीं? कोई बात नहीं, मैंने भी नहीं देखी हुई। बस उसका review पढ़ा हुआ है और पोस्टर देखा है। आप उस जैसी कोई कहानी अपने ही लोगों पर घड़ सकते हैं क्या? सुना है की राजनीतिक पार्टियाँ घड़ती हैं, जिन्हें अपना कहती हैं, उन्हीं पर? सच में? ऐसी-ऐसी खतरनाक कहानियाँ? जिन्हें अपना कहती हैं, उन्हीं पर घड़ देती हैं? ऐसी सी कोई कहानी अभी कुछ वक़्त पहले आपके आसपास घड़ी गई है क्या? या चल रही हो शायद? किनपर? और घड़ने वाले कौन हैं?
ये तो हुई 9 2 11
फिर कोई 5-7 भी बताई?
और कुछ ऐसा सा भी सुना कहीं, "ज्यादा 5 7 मत कर 9 2 11 कर दूँगी?"
कैसे-कैसे तो फाइटर हैं दुनियाँ में? और कैसी-कैसी सेनाएँ या राजनीतिक पार्टियाँ?
इनमें धौली या काली या सफ़ेद या काला वाली राजनीतिक पार्टी कौन-कौन हैं? लगता है वक़्त ने सबकी धुलाई की हुई है? कुछ शबक ले चुके और थोड़ा शाँत दिमाग हो चुके? कुछ की कितनी ही धुलाई कर लो, उनका दिमाग और शाँत?
आगे Grey Matter पर भी आते हैं। वैसे दिमाग को भी ऐसा कुछ कहते हैं क्या?
जैसे कोई कहे, "धौली ना जी, हाम तो काली घड़ांगे" ।
फिर कुछ इसे इसे भी ठाठी मिलजांगे, जो कहँवैं, हाम तो आधी धोली अर आधी काली घड़ांगे।
Loss of Natural Pigment?
Hyper Pigmentation?
And both?
बताओं तो की कौन-कौन सी बिमारियों और उनकी खास-म-ख़ास दवाईयों की सैर पर चलें? या उनको बनाने या घड़ने वाले सिस्टम या इकोसिस्टम को पढ़ें?
ठीक ऐसे, जैसे, किसी कहानी पर या नाटक या मूवी पर किन्हीं ज़िंदगियों में कोई कहानी घड़ना?
No comments:
Post a Comment