About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Saturday, June 28, 2025

Interactions और किस्से-कहानियाँ? 6

सामांतर घड़ाईयाँ (Social Tales of Social Engineering) क्या हैं? 

ये राजनीतिक पार्टियाँ क्यों घड़ती हैं ये सामांतर घड़ाईयाँ? क्या फायदा है, इन्हें ऐसा करके?  

ये समाज को कंट्रोल करने का बहुत बड़ा हथियार है। कोई भी सामांतर घड़ाई तब तक नहीं घड़ी जा सकती है, जब तक उन लोगों या उस समाज या सिस्टम के बारे में अच्छी खासी जानकारी ना हो। जानकारी जितनी ज्यादा सही होगी, उतना ही किसी भी सामांतर घड़ाई को घड़ना आसान होगा। और उतना ही रोकना भी। निर्भर करता है, की आप घड़ने वालों में हैं या रोकने वालों में? 

सामांतर घड़ाई का मतलब जरुरी नहीं सच घड़ना ही हो। सच जैसा या हूबहू जैसा लगे, दिखाना या समझाना है। राजनीतिक पार्टियों की अपनी जरुरतों के अनुसार, घटा बढ़ा कर। अब वो कितना सच या झूठ है? या बिलकुल ही नया घड़ा (सिंथेसिस) गया है, ये कैसे पता चले? जैसे किसी आईने में अगर आप देखें, तो आपका प्रतिबिम्ब दिखाई दे। अब वो प्रतिबिम्ब बिलकुल वैसा दिखा रहा है, जैसे आप हैं या उसमें हेरफेर कर रहा है, ये कैसे पता चला? बहुत मुश्किल भी नहीं है शायद? अगर आप वो इंसान हैं, जिन्हें आईनों के प्रकार नहीं पता, तो भी ज्यादा हेरफेर होने पर तो ये फर्क पहचान ही सकते हैं। लेकिन, थोड़ा बेहतर जानने के लिए, ये पता होना चाहिए की आप किस प्रकार के आईने के सामने खड़े होकर अपना प्रतिबिम्ब देख रहे हैं। ऐसा-सा ही हमारे आज के सिंथेटिक जहाँ पे लागू होता है। जिसको समझना आम इंसान के लिए उतना आसान नहीं होगा, जितना उस synthesis के तौर-तरीकों को समझने वाले के लिए होगा। ऐसे ही जैसे, कोई भी हूबहू-सी दिखने वाली बीमारी या मौत कौन पैदा कर सकता है? वही, जिन्हें उस तरह की बीमारी या मौत के बारे में जितनी ज्यादा जानकारी होगी? कोरोना काल की बिमारियों और मौतों को और उनके तरीकों को अगर हम जानना, समझना शुरु कर दें, तो शायद बहुत कुछ समझ आएगा। और आपने खुद या आपके आसपास ने ऐसा कुछ झेला हो तो? ये सब समझना थोड़ा और आसान हो जाएगा। 

जानने की कोशिश करें थोड़ा, विटिलिगो (vitiligo) के उदहारण से ही? 

या शायद लकवा, हार्ट अटैक, बुखार, Diabetes, Multi organ failure, cancer, stone problem आदि से? क्यूँकि, इस दौरान ऐसा-सा कुछ मैंने या तो खुद कहीं न कहीं भुगता है या आसपास में किसी न किसी को भुगतते देखा है। क्या सच में ये बिमारियाँ थी या हैं इन लोगों को? या इन बिमारियों का या किसी भी बीमारी का सच क्या है? ये सिंथेसिस वाले बेहतर बता पाएँगे या डॉक्टर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर आदि? या शायद खुद वो इंसान, जिसने ऐसा कुछ भुगता हो और थोड़ी-बहुत इन सबकी जानकारी भी हो?         

Stone Problem? नहीं थी मगर फिर भी so-called डॉक्टर की मानती तो? March 2020 

Blood Pressure Problem? ना थी, ना है। फिर वो swelling, headache, vomitting वाले symptoms क्या थे? Ram Rahim saga time और घर? H# 30, Type-4? कौन से वाले सिंथेटिक एक्सपेरिमेंट्स चल रहे थे वहाँ? 

Drugs M.Tech स्टूडेंट प्रॉब्लम या H#29 लेबर ड्रामे? 

या 5G या 6G Steroid problem? 

या शायद शिव-धतूरा? यूनिवर्सिटी के H#29 से H# 31 और फिर अंकल के घर गाँव में कैसे पहुँचा ये पौधा? कहाँ से आता है ये वाला माली? रोहतक? यूनिवर्सिटी? या? 

Office tea? या सोडा मिल्क? ये क्या होता है? है ना दुनिया अजब-गजब?  

Boss water pump? Cooler? 

या AC LG और vitiligo? 

पागल कुत्तों या गुंडों या हत्यारों की कौन-सी दुनियाँ है ये? 

चलो, ज्यादा बिमारियों पे नहीं जाते। क्यूँकि, हर एक बीमारी पे जाने कितनी सारी कहानियाँ हैं, यहाँ-वहाँ। और वो सब कहानियाँ या सामांतर घड़ाईयाँ मिलकर, कोई और ही तरह के कांडों की सैर करवाती हैं। अभी सिर्फ विटिलिगो (vitiligo) की सामांतर घड़ाई की सैर पर चलेंगे। 

No comments: