Border Issues or Neighbourly issues?
Or interactions or wars or hypes or underrated issues?
युद्ध और बीमारी ? एक ही बात हैं?
या किसी पर अचानक हमला या धीरे-धीरे छुपे रुस्तम से, बिना दिखे या समझ आए, खोखला करना?
या और भी कितने ही तरीके हो सकते हैं?
Burn?
out?
Burnout?
Acid Attacks?
Acidify?
Acidified?
और भी कितनी ही तरह के नाम हो सकते हैं, मिलते-जुलते से, किसी बीमारी को या उसके लक्षणों को पहचानने के? बताने के? और बचने के या बचाने के? ये हर बीमारी पर, हर तरह के लड़ाई झगड़े पर और हर तरह के हमले पर लागू होता है।
जब इस बीमारी से पहली बार आमना सामना हुआ या पता चला की ऐसा कुछ शुरु हो चुका है तो मैं यूनिवर्सिटी रही थी (2018?)। H#30, Type-4 शायद इसके इंगलिश version से हम थोड़ा बेहतर समझ पाएँ?
H# 3 0
T Y P E - 4
रौचक लग रहा है?
M D U
R O H T A K
124001
at place 1?
1 =1
2 =2
3 =4
4 =0
5 =0
6 =1
शायद किसी पार्टी का कोढ़?
इस घर के एक तरफ H # 29, TYPE- 4
और दूसरी तरफ? H # 31, TYPE- 4
आगे? T - POINT (one side small portion part only)
पीछे? Rose Garden
Type 29 खाली था, Professor Gulshan Taneja, Math ने किया था, मेरे जाने के कुछ महीनों बाद ही। जो बाद में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भी बने और अब शायद रिटायर हो चुके।
H # 31, TYPE- 4 Professor Renu, Geography. उन्होंने भी मेरे Resignation के एक या 2 साल बाद खाली कर दिया था? शायद अपना खुद का घर कहीं आसपास ही बना लिया था।
T - POINT के दोनों तरफ के मकानों में कौन-कौन थे? और T - POINT जहाँ खत्म हो रहा था, वहाँ 9 J- TYPE में?
चलो इतना दूर नहीं जाते। सिर्फ, आजू, बाजू या आगे, पीछे को जाने? या शायद पीछे या आगे, आजू या बाजू के सिर्फ पेड़-पौधों को ?
पेड़-पौधों को ही क्यों?
अगर आप MDU के उस खास पते पर हैं, तो पेड़-पौधे? खासकर, H #29 की आगे की दिवार के साथ उगाया हुआ ये पौधा?
और मदीना आ गए, अपने पड़ दादा के खँडहर में तो?
इंसानों, कुत्तों और बाकी जानवरों को भी?
इंसान, कुत्ते, गाएँ, गधे, साँड़ अभी आसपास दिखाई नहीं दे रहे। आएँगे तो फोटो लगेंगी उनकी।
और इसके बाद जो पता बदलने वाला है, वहाँ गए तो? वैसे कौन सा पता होगा? अभी पता नहीं :) मगर इतना पता है अब और ज्यादा वक़्त इस खंडहर में तो नहीं रहना।
एक पता बदलने से ही किसी भी बीमारी का क्या कुछ बदल जाता है?
वो कम हो जाती है? या बढ़ जाती है?
जहाँ है, वहीँ रुक जाती है या खत्म ही हो जाती है?
निर्भर करता है, की पता बदलने से उस बीमारी को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक या कारण बदल जाते हैं?
Break down the process or methodology in steps to that last point you can. And check the contributing factors or factors which act as hurdles or stoppers in those contributing factors.
बस इतनी-सी बात? माहौल या सिस्टम बहुत कुछ बदलता है? तो शायद किसी भी बीमारी के ईलाज के लिए या रोकथाम के लिए, इस माहौल या सिस्टम और इनके राजनीतिक कोढों को जानना बहुत जरुरी है। और ये ना सिर्फ हर बीमारी पर लागू होता है, बल्की, आपके घर की खुशहाली या बदहाली पर भी। आपके रिश्तों में मिठास या कड़वाहट पर भी। आपके आगे बढ़ने या पीछे खदेड़े जाने की कोशिशों पर भी।
Vitiligo पर आगे भी आपको काफी कुछ पढ़ने को मिलेगा। शायद कुछ लोगों को उसका थोड़ा बहुत फायदा भी हो।
इसके साथ-साथ कुछ और बीमारियाँ हैं आसपास, जिन्होंने, इस कोढ़ सिस्टम के बारे में कहीं ज्यादा समझाया या बताया है शायद। आएँगे आगे कहीं पोस्ट्स में, उनपर भी।
No comments:
Post a Comment