Friday, August 1, 2025

Interactions और किस्से-कहानियाँ? 22

 सिन्धा नमक, काला नमक ???

बचपन में हैलीकॉप्टर को धागा बाँध के उड़ाया है? छोटा, थोड़ा बड़ा और थोड़ा बड़ा धागा बाँध, बाँध के? कितना बड़ा धागा बाँधने तक ये हैलीकॉप्टर उड़ जाता था? और कितना बड़ा बाँधने पर बोलते थे, भार ज्यादा हो गया?

खैर। धागे बाँधने के बाद कभी दिवार पे, कभी तारों पे और कभी लोहे के सिरियों पे देखा उसी हैलीकॉप्टर को? और सोचा चल पकड़? शायद?

ऐसे? 


ये कॉर्टून इंटरनेट से लिया गया है। 

या ऐसे? 
इन्हें अंग्रेजों के जमाने वाली सलाखें बोलते हैं शायद?
ये खँडहर उसी वक़्त का है। 

 
या ऐसे?
 
31 की दिवार और 30 का ये तार, टाइप-4, MDU 
और 
Microscopic View 

कभी ऐसा-सा डायलाग भी सुना है?
और हेलीकॉप्टर, कीत उड़ रैहया सै आजकाल? 
 सिन्धा नमक, काला नमक ??? 
बारिश के मौसम में ज्यादा ही उड़ते दिखते हैं शायद ये हेलीकॉप्टर?
ठीक ऐसे जैसे, पड़ोस वाली दादी की बेल। ऐसी सी कोई पोस्ट फिर कभी। 

No comments: