About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Friday, March 15, 2024

तेरे आगमन पे

तेरे आगमन पे 

ये तबके आज भी यूँ, दबके-दुबके से क्यों हैं? 

बच्चा आया हो तो, माहौल क्यों ना खुशनुमा हो?

तेरे जन्म पे यूँ क्यों, दुबका-दुबका सा रहता है - 

आज भी समां-सा यहाँ?

ये कौन-से तबके हैं?

कैसे-कैसे, दबके-दुबके से हैं?

मिठाइयाँ क्यों ना बटें?

क्यों ना इनके थाल पीटें?

ठीक वैसे, 

जैसे पीटते हैं ये, लड़के के जन्म पे? 

ये कौन-से तबके का जहाँ है?

तेरे आगमन पे मौसम यहाँ, 

क्यों जैसे दबका-दुबका सा है?  

राजनीती के कोढ़ से परे भी 

क्यों ना इनकी अपनी कोई दुनियाँ हो?  

Monday, January 1, 2024

नया साल मुबारक हो

राम नाम जपना, पराया माल अपना 

नया साल आपको ऐसे संस्कारियों से बचाए। 

 

मुझे सब चाहिए 

मगर सामने वाले को कुछ नहीं चाहिए 

बच्चों तक को अपनी घटिया राजनीती का मोहरा बनाते   

येन केन प्रकारेण, अपनों से दूर करने के बहाने बनाते 

नया साल आपको ऐसे संस्कारियों से बचाए। 


मेरी बेटी जिस घर जाए   

या मेरा बच्चा जहाँ पैदा हो 

वहाँ कोई और बहन, भाई ना पनपने पाए 

नया साल आपको ऐसे संस्कारियों से बचाए। 

 

मोहरे बनाते, गोटियाँ बनाते   

आम जनता को और उनके घर-परिवारों को 

ऐसे-ऐसे और कैसे-कैसे, फुट डालो, राज करो 

जैसे राजनीती के जालों के, ताने-बानों में उलझाते   

नया साल, ऐसे संस्कारियों की राजनीतिक फौजों से बचाए।  


जुआ खेलते, मगर फिर भी संस्कारियों का चोला ओढ़ते  

लोगों को दाँव पर लगाते, उनका शिकार करते   

राजनीती से या ऐसी फौजों से 

नया साल दुनियाँ के हर कोने को बचाए। 

Friday, December 29, 2023

उम्मीदें, 2024 से?

ये रोचक ऑनलाइन ट्रैवेल, ये तो रहेगा ही रहेगा। उसके साथ-साथ हो सकता है, थोड़ा बहुत ऑफलाइन भी हो जाए। यहीं तो धकाया जा रहा है? Get Out of India? Better Word, Exile, I Guess? जैसे हालात हैं, मेरे भारत में? राजनीतिक लकवा जैसे? Political Paralysis?        

इस साल, यहाँ ना रहें, शायद तो ही अच्छा? इस साल कौन-कौन यहाँ बच पाएगा? और किस-किस को ये राजनीतिक साल खा जाएगा, शायद मुश्किल है कहना? Push to that extreme जैसा-सा कुछ, चल रहा है शायद यहाँ? यहाँ? नहीं। उन कुर्सियों पे बैठे आदमखोरों का धकाया हुआ और पेला हुआ जहाँ है ये?   

लिखना और पढ़ना, जब सिर्फ शौक नहीं, बल्की अहम जरुरत बन जाए। वो भी ऐसे, जैसे, किसी और जहाँ की जरुरत ही ना हो? बस, ऐसी-सी ही उम्मीदें हैं, 2024 से?  

तो चलते हैं, एक ऐसी सैर पे? क्यूँकि, जिस संसार की तरफ मैंने रुख किया है, वो सच में बहुत रोचक है। 

बिन कहे बहुत कुछ कहता है 

बिन सुनाए बहुत कुछ सुनाता है 

बिन दिखाए, बहुत कुछ दिखाता है 

पास ना होकर भी, 

कितना कुछ अहसास कराता है 

और 

कैसी-कैसी दुनियाँ की सैर पे लेकर जाता है?

उसी बिन कहे, बिन सुनाए, 

बिन दिखाए के अहसास को, 

यहाँ-वहाँ से चुन-चुन कर, 

शब्दों या मल्टीमीडिया के द्वारा, 

अगर आप तक भी पहुँचा पाई 

और अहसास करवा पाई 

समझा पाई, की संसार कहाँ है?

21वीं सदी में?

और आप, आमजन, आम-आदमी  

थोड़े विकासशील, 

या शायद थोड़े या ज्यादा ही पिछड़े कहाँ हैं? 

तो ये साल और ये उड़ान, 

उन उम्मीदों पे खरी उत्तरी समझो।                                  

Thursday, December 28, 2023

2023, कैसा रहा?

कुछ के लिए अच्छा शायद? कुछ उलझ गए कहीं थोड़ा और ज्यादा शायद? कुछ के लिए बुरा, शायद बहुत बुरा?

मेरे लिए ये एक साल नहीं था, बल्की एक चल रहा दौर है। Kinda some continuity, since 2021 or 2019 or maybe since that joining back in 2017?  जिसको बुरा, बुरा और बहुत बुरा होते भी देखा है। तो कहीं, कहीं न कहीं, न सिर्फ संभलते, बल्की वापस शायद, थोड़े बहुत अच्छे की तरफ मुड़ते भी। या शायद कहना चाहिए, की सिस्टम की चालों और घातों को, अपने और अपने आसपास के ऊपर से गुजरते, बहुत करीब से देखा है। गुप्त तरीके से शातिर इंसानों द्वारा, अनभिग-अंजान लोगों का शिकार करते देखा है। वो भी मानव रोबोट बनाकर। वो राजनीती जिससे नफरत करती थी, उसे थोड़ा और ज्यादा नफरत के करीब देखा है। मगर दूर होकर नहीं। बल्की उसका हिस्सा ना होकर भी, कहीं न कहीं उसे, शायद आम-आदमी से भी झुझते देखा है। थोड़े अजीबोगरीब रूप में। जिससे लगा की मुश्किल तो है, मगर असंभव नहीं, अगर आम इंसान भी ठान ले तो। इस खुंखार, बेरहम और आदमखोर सिस्टम को भी कोई दशा या दिशा देना। थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना? हाँ। ये साल थोड़ा ज्यादा ही था। 

जब ज्यादा कुछ होता है तो शायद सीखने को भी काफी होता है। और बड़बड़ाने को भी, मतलब लिखने को भी।  ऑनलाइन ट्रैवेल का शौक थोड़ा और आगे बढ़ा, खासकर दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज का। यूनिवर्सिटीज के बारे में या किन्हीं भी ऐसे संस्थानों के बारे में एक खास जानकारी जो हासिल हुई, वो ये की शायद ज्यादातर ये संस्थान, जो सही में किसी भी समाज को कोई भी दशा या दिशा देते हैं, खुद को ज्यादातर एक अलग ही वातावरण में रखते हैं। silos type environment. समाज और इनके अंदर का पर्यावरण या माहौल जितना अलग होता है, बाहर का समाज उतना ही ज्यादा इनके लिए फैसलों को भुगतता है। इनके लिए फैसले? या सही शब्द, इनके ना लिए फैसले? या  सही शब्द, शायद, ज्यादा समझदार लोग बेहतर बता सकते हैं?    

Thursday, August 31, 2023

और भी जहाँ हैं

और भी जहाँ हैं शायद इन चिंटुओं-पिंटुओं से आगे।   

आम-आदमी इतना आम है, की उसे फुर्सत ही कहाँ है, अपनी जरूरतों से आगे सोचने की? अलग-अलग तरह के आम-आदमियों की जरूरतें भी अलग-अलग हैं। बस, उन्हीं को पाने के लिए, वो पूरी ज़िंदगी इस चिंटू-पिंटु वाली मानसिकता से ही नहीं निकल पाता। 

छोटे-मोटे चिंटू-पिंटु, छोटी मोटी जरूरतें। थोड़े बड़े  चिंटू-पिंटु, थोड़ी बड़ी जरूरतें। और बड़े चिंटू-पिंटु, और बड़ी जरूरतें। कितने बड़े चिंटू-पिंटु, कितनी बड़ी जरूरतें? 

काफी कुछ लिखा जा सकता है इसपे। नहीं?

Wednesday, August 23, 2023

ज़िंदगी ये कोई जादु ही तो है

कैसे-कैसे लक्ष्यघरोँ से बच निकले हो 

बच निकले हो, कैसे-कैसे एक्सीडेंट्स से 

कैसे-कैसे रसायनिक हमलों से बच निकले हो 

बच निकले हो, कैसे-कैसे जैविक युद्धों से 


ज़िंदगी ये कोई जादु ही तो है शायद 

कहीं मानसपटल पे संघर्ष,

तो कहीं छलावों के पार निकलना 

ऐसे-ऐसे, कैसे-कैसे 

अवरोधों के उस पार निकलना। 


Life is A Miracle!


Picture taken from internet


We come out of obstacles
We go through obstacles
We live through obstacles
We grow through obstacles

Life at each step nothing but
Thousands of tiny miracles!    


Wednesday, August 9, 2023

Tired or Retired?

There is no question of tired or retired. I am doing better after leaving that place. I am on my way, the direction, I wanna head. It's not the stage or age to retire. But for sure, I would not work in that toxic, violent and abusive every possible way environment. I have left that place for good. Yes, some party tried hard during this time period that I must join back. Some maybe out of some fears and for my own good. But for others, it maybe good for their own vested interests. But fact is it's no more in any interest to me or my people under the given circumstances. These vested interests people have kinda kidnapped my people in different ways. Harmed them the worst way possible they could. 

Subtle and insidious designs. Ignorance, too local mindset and to some extent being not so educated and some strange kinda created poverty in the surrounding added fuel to that. And these very factors of insecurity seem their fear factors. But I am done. Any kinda fears cannot lead me back to that hell. I have already left that campus house in May last week. I have already given even keys of that home. Wonder, that till now even after more than two months, there is no official response to that. Though, there is no ill will or any bad feeling towards that institute or majority of people there, as any institute is bigger than some small minds and harmful designs. People will come, people will go. But institutes must work and run towards the betterment of society, the purpose they are made for. Rather than for gamblers or some specific political parties. 

Yes, there were times when mind was so toxic that I used to wake up in morning with the feelings not to go to some office but who's who must be finished there. Some tucha-pucha neta was first on that list, along with some chairs. That was the time, when I resigned again for my own good and for the good of people at large. Rest is history, how different parties tried to enforce in different directions.

This village for me was a temporary place for security reasons from some dangers. In the process, have also become some strange kinda study place. It will be a place for my occasional shift dwellings or some understandings of this world and its problems. A world, we so-called educated isolate ourselves or feel isolated with time or circumstances for a better world and opportunities. And in the process, are also ignorant of so many, not so good realities, created by this educated world to this not so educated world. 

While living away, you cannot even notice this making of human robots by so subtle and insidious designs by some vested interests. Most such vested interests lead sufferings to ignorant people. And interestingly, these people don't even wanna believe that people who are leading them are harmful and causes of their miseries.

Friday, July 7, 2023

Luggage वाला Baggage?

Luggage वाला Baggage?
या Baggage वाला Luggage?

या फिर किताबों वाला भार? कम करो यार। इससे पहले, ऐसी-सी सफाई कब हुई थी? 2008, वो ड्रीम USA फ्लाइट से पहले। 12th तक वाली वो NCERT वाली किताबें। वो 11th से M.Sc. तक की मोटी-मोटी, फैलाना-धमकाना, लेखकों वाली किताबें। और वो पीएचडी वाला ये पेपर, वो पेपर वाला कबाड़। तकरीबन-तकरीबन सब साफ कर दिआ था। इत्ते सालों इकट्टा करते जाओ, करते जाओ और फिर एक दिन जाने क्या सोच शुरू हो जाओ --तु भी निकल, तु भी निकल और तु भी। और एक-एक करके तकरीबन सब चलता कर दो। कितना हल्का-हल्का महसूस होता है ना? करके देखा है कभी? कभी-कभी, ऐसा कुछ भी होना चाहिए ना? 

वैसे तो सफाई अभियान मेरी आदत का अहम् हिस्सा है। इस या उस बहाने होता ही रहता है। मगर फिर भी कितना कुछ बचा कर रख लेते हैं हम। पिछले कुछ सालों से ये हाल फाइल्स का है। कितनी ही फाइल्स साफ़ हो चुकी। मगर कुछ फिर भी लाइन में लगी ही रह जाती हैं। फाइल्स के अलावा जो खास अबकी बार इस सफाई वाली लाइन में लगा है, वो है बायोटेक की किताबें। इस पेपर की किताबें, उस पेपर की किताबें। कुछ Basic, कुछ Advanced या New Additions। 2008 में इस teaching वाली joining के साथ ही शुरू हो गयी थी इकट्टा होना। आखिर इनका भी दिन आ ही गया, उसी पीछे वाले स्टोर में पहुँचने का। और भी बहुत-सी ऐसी किताबें, जो पिछले कई सालों में खरीदी, ये जानने के लिए या वो समझने के लिए। राजनीति, गुप्त सिस्टम (Cryptic System) या ऐसे ही कुछ आत्मकथाएँ (Autobiographies) या सामान्तर केस (Parallel cases)।  

तो बच क्या गया? वो जो अब पढ़ना या समझना या लिखना है। ऐसी कुछ किताबें, पिछले कुछ सालों में खरीदी जरूर, मगर कोई खास पढ़ी नहीं। VR, AR, IoT, AI -- थोड़ा कम्प्युटर, थोड़ा mixed technology, थोड़ा बहुत पत्रकारिता और थोड़ी भड़ास। इनके अलावा बच्चों की किताबें और एक छोटी-सी लाइब्रेरी बनाने की योजना। 

Luggage वाला Baggage? या Baggage वाला Luggage? 
ये क्या होता है? ये तो वैसे ही लाइन पार हो रखा है :) 

वैसे सोचा है की जिनके पास पढ़ने को कोई किताबें नहीं होती या जिस घर में ऐसा कुछ नहीं दिखता, वो घर और वहाँ के आदमी कैसे होते होंगे? हम जैसों को आदत हो जाती है ना की जहाँ जाओ, वहाँ ऐसा कुछ तो दिखेगा ही दिखेगा। कईयों के घर जाके तो चारों तरफ जैसे लाइब्रेरी-सा अनुभव होने लगे। शायद कुछ ऐसा अनुभव होने लगे की आप तो कुछ पढ़ते-लिखते ही ना हों? 

दुसरी तरफ एक ऐसा जहाँ, ऐसा लगने लगे की आप कुछ ज्यादा ही किताबों की दुनियाँ से घिरे रहते हैं। ये देखो, ये भी जीवन हैं, जहाँ किताबों से कोई नाता ही नहीं होता। तो क्या होता है वहाँ? 

किताबों का समृद्धि और शांति से कोई लेना-देना है क्या? शायद ?  

Tuesday, July 4, 2023

Two Years of Writing?

The first year of writing since an enforced resignation in June 2021, was good from the point of publishing "Campus Crime Series Cases". I wrote a post on the same last year also. Check the given link:

How was the writing break?

How was this year from that point of view?

This year was more than a writing year. It was the year, when I started shifting from university campus house to my home in village. Any shift takes time in adjustment. On that, when you don't know for how long you would be there. And what would be the next destination. My choice, since almost a decade is Europe. But leaving India, especially after corona pandemic seems a bit difficult task. Rather should say, I am nomore that much travel loving person as I used be earlier. Or probably, it's true about most people after corona? I have become suspicious of so many things. Just wanna have a base somewhere along with India and wanna write and write. 

Though first choice is Europe but things seem interesting elsewhere also. Writing, editing, journalism and science communication in the form of what they started calling story telling? And issues of importance are governance, system and impact on human beings. How media plays its role in that?  

To some extent, I have already started Social Case Studies. But unlike Campus Case Series, it's a bit difficult to write about them. These are not straight forward official documents that one can collect, analyze and convert into a case study book. I guess, I also need to learn how to hide people's and places identities, without loosing the essence of fact files. Some personal losses during this time period made me more determined to do whatever I am doing. It's important for common people, for any welfare society. Publications have been stopped for a while or should I say got delayed due to many factors. By next year, when I will be writing some post like this, hope I will have something better.

Sunday, June 25, 2023

मेरा वश चले तो

 मेरा वश चले तो 

हर मंदिर-मस्जिद,

गिरजाघर-गुरूद्वारे की जगह, 

हर हुक्का बैठक, 

और शराब के ठेके की जगह, 

एक पुस्तकालय बना दूँ 

और रख दूँ वहाँ 

वो सब किताबें, वो सब ज्ञान 

जो आम-आदमी को बनाये 

मस्तिष्क से करे बलवान  

सिर्फ भर्म से नहीं।  


मेरा वश चले तो 

हर खाली पड़े मकान, दुकान, 

सरकारी या गैर-सरकारी संस्थान में, 

एक पुस्तकालय बना दूँ  

जहाँ सिर्फ किताबें ही न हों 

बल्कि नयी-नयी तकनीकों का 

सुलभ हो जाए, आमजन को ज्ञान। 


मेरा वश चले तो 

हर खाली पड़े प्लॉट, जमीन-जायदाद को- 

बदल दूँ, एक उद्यान में, बाग़ान में, 

जहाँ हरियाली हो, शुद्ध हवा हो 

खुला-खुला सा, आसमां हो  

कंक्रीट जालों से बाहर, आमजन को साँस मिले 

चहल-पहल रहे जहाँ पक्षियोँ की 

टहल-कदमी बच्चों की, बुज़र्गों की, युवाओं की। 


मेरा वश मतलब, आप-सबका, आमजन का वश है। 

आपका आसपास कैसा हो, ये आपके अधीन है 

सरकारों का इन सबसे लेना देना, सिर्फ खाने-पीने 

या आमजन को निचोड़ने तक ही होता है शायद।