New York से क्या नाता है तुम्हारा?
हैं? कुछ भी? सुना-सुना सा नाम है? सुना है, किसे का ब्याह होया था उड़े-सी, अर कोए ब्याह पाछै जा क बसे सैं।
बावली बूच, ये सुना था की बात नहीं हो रही।
फिर अपना कोई नाता नहीं। वैसे सुना-सा था कहीं, की किसी को New York पुलिस ने पकड़ लिया था या शायद कोई पूछताछ की थी? इससे ज्यादा तो सुना हुआ भी नहीं। तो नाता? हाँ! वैसे सुना है, नहीं ऑनलाइन देखा या पढ़ा है, की New York में कुछ एक यूनिवर्सिटी और रिसर्च इंस्टीटूट बड़े रौचक हैं। तो चलें किसी ऐसी-सी ही यूनिवर्सिटी की सैर पर?
जाने इस विडियो में मुझे क्या दिखा, की निगाह ठहर गई।
जैसे March 2020 का आपको Stone Problem है, ड्रामे की सिंथेसिस वाले कुछ scene इक्क्ठ्ठे कर रखे हों?
Smile? तो कितनों ने ही देखी होगी, पर उसके पीछे के रहस्य? और उसके बाद जो शुरु हुआ वो? कुछ दुनियाँ ने देखा और कुछ आज तक रहस्य है। शायद आने वाला कल बताए, वो सब भी?
Synthetic World? And Diseases and Deaths?
कोई थोड़ा बहुत जानने निकला होगा? इतना कुछ यूँ बाहर निकल कर आएगा, कहाँ अंदाजा तक था?
उसके बाद कई Writing Series जरुर निकली। ये भी उन्हीं में से एक है, ABCDs of Views and Counterviews
No comments:
Post a Comment