About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Sunday, July 6, 2025

ज़मीनखोरों के ज़मीनी धंधे, शिक्षा और राजनीती के नाम पर 15

हमारे यहाँ पुलिस ऑफिस, कुछ केसों में एक aknowledgement तक नहीं देते? ऐसे ही अपने आप decide कर लेते हैं, की ये ना तो रजिस्टर करना और ना ही aknowledge? 

शायद aknowledge तो हर complain का बनता है? क्यूँकि, कोई अगर आपके ऑफिस तक कोई समस्या रखता है, तो किसी उम्मीद में ही ईमेल करता होगा? कोर्ट उसके बाद ही आते होंगे शायद? 

खासकर, पियक्क्ड़ों के केस में माँ, बहन, बेटी या घर की औरतों तक की अगर सुनवाई नहीं होगी, तो ऐसी-ऐसी और कैसी-कैसी ज़मीनें तो, so called बड़े या थोड़े से भी पैसे वाले लोग वैसे ही हड़प जाएँगे?   

या शायद मैंने ही किसी गलत ईमेल पर भेझ दिया?

(Some spelling mistakes in this compalin seems कलाकारी by those kalakars, who are doing such things, not just in such complains, but in some other emails also, they change even attachment without senders knowledge. So please bear with this.)    



या बहन को चाहिए नहीं, इसलिए कोई aknowledgement तक नहीं है? बहन को अपना हिस्सा चाहिए, लिखना जरुरी है शायद? तो लिख लो उसे भी। धंधे पर तो नहीं बैठना पड़ेगा ना, उसके लिए? 

इसीलिए लोगों की इतनी औकात हो जाती है, की वो आपसे नहीं, बल्की, उन बेवकूफों से बात करते हैं, जो आसानी से उनके कहे में आ जाएँ? आपसे तो भागते हैं या भगा दिए जाते हैं, खास फ़ोन करके।   

No comments: