दुनियाँ में कहीं भी, किसी वक़्त क्या चल रहा है, वो दुनियाँ के किसी दूसरे कोने में बैठे लोगों को भी प्रभावित कर रहा है क्या? और किसी न किसी तरह उसका असर हमारे यहाँ भी हो रहा है? शायद हाँ, शायद ना? जानने की कोशिश करें, ऐसे ही, कहीं के भी Random से, कुछ लेखों से? नीचे कुछ ब्लॉग्स से कुछ लेख, जिन्हें मैं पढ़ती हूँ। आप भी कहीं के भी, किसी भी मीडिया को पढ़ रहे हों या देख या सुन रहे हों, मान के चलो की वो कहीं न कहीं, आपको और आपके यहाँ को भी प्रभावित कर रहा है या शायद ऐसा कुछ आपके यहाँ भी हो रहा है। क्या दुनियाँ सच में इस कदर एक दूसरे से जुड़ी है? शायद?
No comments:
Post a Comment