क्या चल रहा है?
थोड़ा सिर दर्द? थोड़ा? खास तारीखों, महीनों और सालों को कुछ खास होता है? या कहो की किया जाता है? और आपको लगता है की कहानी खत्म? नहीं? या फिर से कहीं, किसी को उठाएँगे? या शायद बच गए? बिमारियों और मौतों की कहानियाँ, कहीं और। क्यूँकि, वो सच में किसी पागलपन के दौरे की तरह हैं। खासकर, जब आप उस वक़्त को झेल रहे होते हैं और यहाँ-वहाँ जाने क्या कुछ पढ़, सुन, देख या समझ रहे होते हैं। काफी वक़्त बाद, शायद सालों बाद? राजनीती और मीडिया को कई दिनों तक, थोड़ा कम देखा और सुना? खैर।
Eurovision Music? क्या चल रहा है वहाँ? पता नहीं। मैं तो इस AI के जालों और चालों को समझने की कोशिश में हूँ, शायद? Moon walk? Or Shuffle Dance?
या Shuffle-Reshuffle?
ऐसे?
ऐसे ?
ऐसे?
ऐसे?
नहीं?
खामखाँ। कुछ भी। है ना?
No comments:
Post a Comment