धर्म, विज्ञान और राजनीती की खिचड़ी पक के क्या बनता है? किसी समाज का Ecosystem या Cult? कहाँ-कहाँ की राजनीती, किस-किस तरह की अफीम खिला रही है? और वो भी लोगों की जानकारी के बिना? अपने यहाँ के बारे में, आप जानने की कोशिश करो। मैं अभी जहाँ हूँ, वहाँ के बारे में जितना समझ पाई, उसे बताने की कोशिश करती हूँ।
अपने एक बेरोजगार नेता से जानने की कोशिश करें?
बेरोजगार नेता? Saurabh Bhardwaj, AAP?
आपको ये विडियो कितना असली या नकली लग रहा है?
नकली है?
अगर हाँ? तो सोचो, आप जितने भी विडियो देखते हो या जो कुछ सुनते हो या जो कुछ समझते हो, वो कितना सच या झूठ होगा? उसका पता कैसे चले? मगर, आपकी ज़िंदगी तो, उसी समझ के अनुसार चल रही है। या नहीं?
जैसे
हकीकत Reality?
खिचड़ी या सच झूठ Mixed Reality?
Augmented?
इज्ज़ाद की गई हकीकत, जैसे Artificial Reality?
जब इज्जाद की गई हकीकत में आप पहुँच जाते हो, तो क्या होता है?
जानने की कोशिश करते हैं, आगे पोस्ट में।
और क्या दुनियाँ भर की राजनीती यही सब कर रही है? उन्हें और कोई ढंग का काम नहीं है?
अपनी राजनितिक पार्टियों से पूछने की कोशिश करें की आप कर क्या रहे हैं? और क्यों?
No comments:
Post a Comment