Are you a veteran?
No
अरे सिर्फ हाँ या ना का तो विकल्प ही नहीं है।
ये क्या दिया हुआ है?
लँगड़े, लूले, बहरे, कम दिखाई देता हो, कैंसर, डायबिटीज, दिमागी बिमारी, बौने, मोटे, ज्यादा लम्बे (gingantism) । ना, ये क्या लिख दिया? मोटे, ज्यादा लम्बे (gingantism)? ये तो विकल्प नहीं है। मतलब, ऐसे लोग veteran नहीं हो सकते? ये फर्क क्यों? हेराफेरी है ये तो। ऐसे नहीं लग रहा, जैसे विश्वास कुमार के बौने या बोना ताना शाह या Games of Throne की बात चल रही हो या किसी हिटलर की बात चल रही हो?
और Veteran ऐसे होते हैं?
Civilian या Veteran?
आपको लग रहा है की आप Civilian हैं? और ये खास-म-खास फॉर्म भरवाने वाले, जबरदस्ती जैसे, Veteran पे हाँ करवा रहे हैं?
कौन से युद्ध में हिस्सा लिया था आपने?
वर्ल्ड वॉर 1, 2?
भारत या पाकिस्तान या किसी चीन की लड़ाई?
या पानीपत की कोई लड़ाई?
और आपको पता भी नहीं? इन वेबसाइट वालों के सपनों में गए होंगे?
ना जी प्रॉक्सी खेला करते हाम। बेरा ना किस कै बदलए किस न धर देते।
कहाँ होता है ऐसे? किसी भी वेबसाइट पे हो सकता है? खास वाली। ED की वेबसाइट पे भी और किसी और यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर भी? ऐसे लग रहा हो जैसे, फ्रॉड वेबसाइट क्रिएट कर दी हों? भर दो, क्या जाता है?
ऐसी किसी जॉब के कोढ़ फिर कहीं देके मारेंगे। नहीं?
वैसे ये सिर्फ वेबसाइट पे होता है या हकीकत की दुनियाँ में भी? पता नहीं क्या का क्या बनता है यहाँ? कोढ़-म-कोढ़ जैसे?
Feeling grrr
No comments:
Post a Comment