टमाटर हटा दो।
हटा दिए। सब गए डस्टबिन।
फिर कोई आवाज़ आई जैसे, अरे रुको। क्या पता ?????? बचा लो कुछ एक।
और आपने कुछ एक छोड़ दिए। बाकी चलते कर दिए, डस्टबिन की राह। कहीं एक ही गमले में कई-कई थे। तो कहीं एक ही गमले में कई तरह के पौधे एक साथ। जैसे हरे वाली तुलसी, जामुन और एक टमाटर का पौधा। तो कहीं मरवा, तुलसी और टमाटर। मिक्स वाले टमाटर के पौधे चलते कर दिए। मगर जिन गमलों में सिर्फ टमाटर थे, वहाँ कुछ और भी बीज बो दिए। जैसे मेथी, पालक, बड़े गमलों में खासकर । मगर एक अभी भी सिर्फ टमाटर वाला गमला भी है। नहीं, इसमें भी कुछ और भी उग आया है? जिस दिन हरी तुलसी वाले गमले वाला टमाटर का पौधा चलता किया, उस दिन?
सच में? हरी (?) तुलसी आ गई, अमेरिका में?
कुछ-कुछ ऐसे? जैसे हरियाणा में Vidhanshabha ( या Vidhan Sauda?) की ये कुर्सी है?
कुर्सी ओ कुर्सी?
कितनी ही तरह की कुर्सियाँ होती हैं ना दुनियाँ में?
एक ये भी?
क्या डिज़ाइन है ना?
बीच में हरा है और उस हरे पे भी कोई खास डिज़ाइन है। उसके ऊप्पर अशोका, पीतल (Cooper?)? और साइड में? और भी बहुत कुछ है?
और ईधर?
80% (या 20?) अमेरिका का संविधान?
कह रहा हो जैसे?
No comments:
Post a Comment