About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Saturday, November 16, 2024

संसाधनों का प्रयोग या दुरुपयोग (Use and Abuse) 90

टमाटर हटा दो। 

हटा दिए। सब गए डस्टबिन। 

फिर कोई आवाज़ आई जैसे, अरे रुको। क्या पता ?????? बचा लो कुछ एक। 

और आपने कुछ एक छोड़ दिए। बाकी चलते कर दिए, डस्टबिन की राह। कहीं एक ही गमले में कई-कई थे। तो कहीं एक ही गमले में कई तरह के पौधे एक साथ। जैसे हरे वाली तुलसी, जामुन और एक टमाटर का पौधा। तो कहीं मरवा, तुलसी और टमाटर। मिक्स वाले टमाटर के पौधे चलते कर दिए। मगर जिन गमलों में सिर्फ टमाटर थे, वहाँ कुछ और भी बीज बो दिए। जैसे मेथी, पालक, बड़े गमलों में खासकर । मगर एक अभी भी सिर्फ टमाटर वाला गमला भी है। नहीं, इसमें भी कुछ और भी उग आया है? जिस दिन हरी तुलसी वाले गमले वाला टमाटर का पौधा चलता किया, उस दिन?

सच में? हरी (?) तुलसी आ गई, अमेरिका में?

कुछ-कुछ ऐसे? जैसे हरियाणा में Vidhanshabha ( या Vidhan Sauda?) की ये कुर्सी है?   


कुर्सी ओ कुर्सी?
कितनी ही तरह की कुर्सियाँ होती हैं ना दुनियाँ में?
एक ये भी?
क्या डिज़ाइन है ना?
बीच में हरा है और उस हरे पे भी कोई खास डिज़ाइन है। उसके ऊप्पर अशोका, पीतल (Cooper?)? और साइड में? और भी बहुत कुछ है? 
और ईधर? 
80% (या 20?) अमेरिका का संविधान?
 
कह रहा हो जैसे?

(above images are taken from internet)

ये अमेरिकन ग्रीन कार्ड पे सच में इतनी मारा-मारी है क्या? 

वापस अपने टमाटर पर आएँ?


लोगों को मारा-मारी से बचा लो तो?
स्वास्थय बस इतना-सा विषय है दुनियाँ में? या इससे आगे भी बहुत कुछ है? जानने के लिए पढ़ते रहिए। 

No comments: