Tuesday, July 23, 2024

आपात परिस्थियों से कैसे निपटें?

कभी आपने सोचा है की आप जहाँ रहते हैं, वो जगह कितनी सुरक्षित है? किसी खास परिस्तिथि में, वहाँ से निकलने के कौन-कौन से रास्ते हैं? मुख्य द्वार के इलावा?

आपको फर्स्ट-ऐड जैसा, थोड़ा-बहुत ज्ञान है क्या?

कुछ बच्चे खासकर या बुजुर्ग डरते हैं, कभी-कभी, छोटी-छोटी सी भी परिस्तिथियों से। उनका वो डर, कैसे निकाला जाए? कई बार खामखाँ के डरावे भी उत्पन कर दिए जाते हैं। जिनसे, शाँत रहकर कैसे निपटा जाए? कई बार बहुत ही छोटी-मोटी सी, खानपान की लापरवाहियाँ बड़ी दिक्कत जैसी दिखने लगती हैं, या बना दी जाती हैं, उनको कैसे समझा जाए? ये सब सिर्फ स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी तक का ज्ञान या सावधानियाँ ना रह जाएँ, इसलिए आम आदमी को भी इससे अवगत कराने की जरुरत है।          

    

No comments: