Tuesday, July 23, 2024

शिव धतुरा या खाटू झंडुलीला?

कुछ लोग जानना चाह रहे थे की मैं कौन-सी किताबें पढ़ती हूँ, वो कहीं नहीं लिखा। लिखा है ना। मैं कहाँ से और क्या-क्या पढ़ती हूँ, वाली पोस्ट में।  या तो science और technology को जानने-समझने की कोशिश होती है। या केस स्टडीज़ होती हैं। उसके साथ-साथ, ज्यादातर आसपास की ज़िंदगियों के, प्रैक्टिकल से अनुभवों को जानने-समझने की कोशिशें भी होती हैं।  

जैसे मान लो शिव-भांग और सांग-धतूरा या खाटू-झंडुलीला क्या है, को जानना हो, तो क्या पढ़ेंगे आप?

वैसे ही जैसे, 

J. C.  J. D.  

EXIT 

What to do in case of earthquake? 

Stairs से जाना है या lift से?   

US जाना है या CANADA? EUROPE में क्या कमी है? 

घर क्यों नहीं रहना? ये बिजली वालों ने क्या मचाया हुआ है, घर पे?

बच्चों को ही नहीं, बल्की बड़ों को भी ट्रैंनिंग दें, की आग लग जाए या ऐसी कोई आपदा आ जाए और आप कहीं अंदर फंसे हों, तो सुरक्षित बाहर कैसे निकलें? और भी      

No comments: