About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Sunday, September 8, 2024

संसाधनों का प्रयोग या दुरुपयोग (Use and Abuse) 29

कोड, पॉलिटिकल कोड या सिस्टम कोड?

कोई कहे की केजरीवाल का जन्मदिन 16 August, 1968 है। तो बताओ उसकी जेल के नंबर क्या होंगे? और उस जेल से बाहर आने के नंबर क्या होंगे? जेल 26, 36 जैसे? तो बेल 6 1? मगर आधी अधूरी-सी और? निर्भर करता है की 2 या 3 या ऐसे ही किसी नंबर का कॉम्बिनेशन कौन से नंबर के साथ घड़ा हुआ है? ये 23 भी हो सकता है? 24 भी? और 34 भी? मगर, उनके साथ फिर 1 लगना चाहिए? 

जैसे 6 1 4? वैसे ये 614 लफड़ा क्या है? और इसका फाइनेंस से क्या लेना-देना है? या किसी की बचत पर कुंडली से या वो कुंडली टुकड़ों-टुकड़ों में जैसे हटने से? या एक ही बार में हटने से?    

या 29, 39 वैगरह?

और इनमें से कुछ नंबरों का रौशनी की मौत से क्या लेना-देना है? 

ये मेरे साथ खंडहर का जो कमरा है, जाने क्यों मुझे इसका ब्लॉक डिज़ाइन 29 लग रहा है, सांकेतिक? बाहर की साइड का दरवाजा, अंदर से बंद। अंदर, 2 हॉरिजॉन्टल फटियाँ और एक वर्टिकल बंध जैसे? या शायद मीटरों के नंबरों से भी कुछ लेना-देना? पर उधर मीटर तो शायद है ही नहीं?

वैसे कहाँ-कहाँ के नंबर, कहाँ-कहाँ भिड़ते हैं? और कैसे-कैसे?     

या? बोले तो कुछ भी? 

या शायद? ऐसे ही कुछ जानने की कोशिश, आप भी कर सकते हैं। और जिन्हें ज्यादा पता हो, वो अपना ज्ञान यहाँ के लिए पेल सकते हैं।      

जैसे ओम प्रकाश चौटाला का जन्म दिन 1 January, 1935 है। तो उनके जेल और बेल के नंबर या कोड निकाला जा सकता है क्या? वो तो वैसे भी पता होगा, क्यूँकि पीछे जा चुका। और भी कितने ही जैसे हो सकते हैं ना? 

ये सब दिमाग में कैसे आया? केजरीवाल jail और bail, मेरे जैसे नए-नए कोड समझने वालों के लिए. कोई enigma जैसे। 614 इस डॉक्यूमेंट में, 614 किसी के कहीं इंटरव्यू में, किसी इलेक्शन से पहले। और 614 यहाँ, यहाँ और वहाँ? More info please.       

No comments: