About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Saturday, September 21, 2024

संसाधनों का प्रयोग या दुरुपयोग (Use and Abuse) 50

"Strange happenings" continue. Password diary containing almost all password is missing.

सीधा-उल्टा या उल्टा-सीधा? 



राजनीतिक चालबाजियाँ  (Political Maneuvers)

सोचो आपकी पासवर्ड बुक गुम गई, जिसमें आपके सब पासवर्ड थे। कहाँ गई होगी? घर पे तो आप ही रहते हो। आपके कमरे पे कोई आता-जाता भी नहीं। पहला शक़, अगर कोई आता-जाता होगा, तो उसपे होगा। मगर एक बच्चे पे पासवर्ड डायरी के गुम जाने का शक? बच्चा क्या करेगा भला? उसे इतनी जानकारी ही नहीं है। उसे तो पढ़ाया ही अब जा रहा है की पासवर्ड क्या होता है और उसे किसी को भी नहीं देना चाहिए। किसी दोस्त को भी नहीं। कल ही पढ़ा है उसने। हो सकता है बच्चे को कहीं कोई बहला-फुसला रहा हो? आखिर बच्चा तो बच्चा ही है। हो भी सकता है और नहीं भी। अगर बच्चा किसी के कहने पर ऐसा करेगा भी, तो गलती किसकी होगी? बच्चे का उस डायरी से कोई लेना-देना नहीं। खैर। 

आसपास निगाह दौड़ाओ। बदला है क्या कुछ? अरे। ये क्या? पड़ोस का खिड़की वाला काला फ़िशिंग नेट वाला हुक, ये क्या बन गया? और वहाँ से होकर, ये काली तार और कहाँ पँहुच गई? अकसर चीज़ें, जो कुछ चल रहा होता है, उसके आसपास घुमती नज़र आती है। हाँ, वो बढ़ाई-चढ़ाई हुई भी हो सकती हैं और बिल्कुल इधर-उधर घुमाई हुई भी। और भी कुछ बदला हुआ है शायद? ओह हो। कोई इधर से आया है क्या? या ये फिर से कलाकारी? बारजे के बाहर की रेलिंग को जोड़ने वाला V आकार का जोड़, थोड़ा बाहर की तरफ निकला पड़ा है। किसी के बैगर निकाले, अपने आप तो ऐसा संभव नहीं। या बारजे की साइड से चढ़ने की कोशिश में तो ऐसा हो सकता है। और कुछ भी बदला है क्या? अरे। ये कुत्ता कहाँ भोंक रहा है? खंडहर के खाली वाले ताऊ के घर के अंदर। ये भी पहली ही बार हुआ है। चाचा के लड़के ने, दादा के घर वाली कड़ीयां, जो इस खँडहर में पड़ी थी वो बेच दी। चलो, थोड़ी-बहुत तो सफाई हुई। इसी दौरान लगता है, उसने इसका बाहर का टूटा दरवाजा भी ढंग से बंद नहीं किया। तो शायद कुत्ते को अंदर आने की जगह मिल गई होगी। वो मौसी के खास 2-चेन्नई वाले कुत्ते शायद? (चेन्नई? ये कहाँ से आ गया? इसे हम "फ्लोरिडा डायरी" में पढेंगे। मेरी अपार्टमेंट-शेयर वाली लड़की थी उधर से)। ये काली तार वाले बदलाव भी उन्हीं के घर हुए हैं। हमारे इस खंडहर के बिलकुल सामने है उनका घर। और इस मौसी वाले चाचा (मौसा) का नाम  JAS ..., पता नहीं Duffers ज़ोन है आगे या DU या राम  जस कॉलेज, दिल्ली  से भी कोई लेना-देना हो सकता है?  वैसे तो तार सुना है और भी कई जगह भीड़ सकते हैं। जैसे सिविल लाइन्स दिल्ली, IP College For Women, Delhi, Communicable Diseases Research Institute के सामने। उस कॉलेज के बाहर उन दिनों पुलिस की गाड़ी आकर खड़ी होने लगी थी। कुछ खास हुआ था क्या? कोई शर्त लगी थी कहीं या कोई जुआ खेला जा रहा था? जिनके साथ खेला जा रहा था, उन्हें पता ही नहीं था। हॉस्टल में भी काफी कुछ चल रहा था। मगर तब ये सब समझ कहाँ थी? और सबकुछ, ऐसे पता कहाँ था? उस पर तो अलग से पोस्ट बनती है। वैसे आजकल केजरीवाल Jagadhari में रोड शो कर रहा है। ये भाई के पास कौन-सी Jagadhari और कहाँ से पहुँचती थी? या पहुँचाने वाले लोगों के नाम क्या हैं? सुरँग खोजो। कहाँ बनती है? बनाने वाले कौन हैं? और सप्लाई वाले कौन? कब-कब पहुँचती है? और कितना कमाते हैं वो इससे? और ऐसी राजनीती, कितनी ही ज़िंदगियाँ बर्बाद करती है। Investigation Process . एक ऐसा प्रोजेक्ट, जिसपे आप अपना वक़्त और पैसा लगा रहे हैं। फंड करती है क्या ऐसे प्रोजेक्ट्स को भी कोई एजेंसी? शायद?       

चलो, वापस पासवर्ड डायरी गुम है पर आते हैं। ऐसा क्या खास है उस डायरी में? बैंक या NSDL अकॉउंट पासवर्ड? बैंक में कुछ खास है नहीं। जिसपे महाभारत है, जो मुझे लगता है, Meagre Amount, उसकी कोड की राजनीती शायद काफी कुछ है। ज्यादातर राजनितिक पार्टियों के मुद्दे, उसी के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। वो जो फाइल संगीता मैम की टेबल पर पड़ी है, अभी तक। वो अकॉउंट आसानी से नहीं खुलता। उसे मैं ही नहीं खोल पाती अकसर। वही फाइल, कहीं AAP पार्टी की हलचल बता रही है, तो कहीं दूसरी पार्टियों के मुद्दे? जाने क्यों, मुझे ऐसा लगा। हो सकता है मैं गलत हों। आप क्या कहते हैं?

और कौन से पासवर्ड हैं, उस डायरी में? मेल्स, ऑफिसियल मेल्स, पर्सनल मेल्स, कुछ-एक यूनिवर्सिटी के लॉगिन या रजिस्ट्री? मतलब कुछ खास नहीं। जो मेल्स हैं, वो तो कहीं भी मिल जाएगा। कुछ भी ऑनलाइन रखने की इतनी-सी सहूलियत तो है। 

तो इसके इलावा क्या खास हो सकता है, इस पासवर्ड डायरी के गुम होने का मतलब? किसी खास तारीख को हुआ है ये ड्रामा? जिन लोगों के आसपास मौतों के अम्बार लगे हों, उसके बावजूद, वो लोग ऐसे-ऐसे और कैसे-कैसे ड्रामों का हिस्सा हो रहे हैं? क्या कहा जाए? डायरी अहम नहीं है। राजनीती के संदर्भ में, लोगों को ऐसे-ऐसे और कैसे-कैसे ड्रामों का हिस्सा बना, उसमें उलझाना अहम है। ये ड्रामे ही लोगों में बेवजह के झगड़े, फासले और तनाव पैदा करते हैं। ये ड्रामों में उलझाना ही, कहीं ना कहीं बिमारियों, हादसों और मौतों तक का राज है।   
"ज्यादा 5-7 मत कर, 9-2, 11 कर दूँगी" कहाँ पढ़ा था, ऐसा-सा कुछ? अपने हरियान्वी, पढ़े-लिखे पुलिसऐ बताएँगे शायद? इस दौरान कुछ और भी हुआ है शायद? ये खास 5-7 की धमकी वाली काली चप्पलें, कहाँ से और किसके पैरों में आ पहुँची? जहाँ से आई हैं, उस घर में क्या चल रहा है? किसका है वो घर? एक बच्चे तक को अपने झगड़ों का हिस्सा क्यों बना रहे हैं वो? अरे। ये कैसी-कैसी सामान्तर घड़ाईयाँ चल रही हैं, लोगों की ज़िंदगियों में? और कौन चला रहा है? राजनीतिक पार्टियाँ? मगर कितनी सफाई से? बोले तो, ऐसा-सा ही कुछ चल रहा है? राजनीतिक पार्टियाँ अपने-अपने नंबरों और कोडों को लोगों पर थोंप देती हैं। फिर वो कुछ नंबरों को आपके दुश्मन के रुप में आप तक पहुँचाती हैं। वो कोई भी सामान या सिर्फ कोई विषय या आपका विचार तक हो सकता है। और आपको उनसे लड़ने के लिए तैयार करती हैं। मतलब आपके दिमाग (software) को बदलना शुरु करना। सब कुछ सामने होते हुए भी, अदृश्य रुप से चलता है। ठीक ऐसे, जैसे बीमारियाँ। आपको जिसकी खबर तक नहीं होती की ऐसे हो रहा है। और आप इन राजनीतिक पार्टियों के शिकार होने लगते हैं। आगे पोस्ट में विस्तार से पढ़ने को मिलेगा ये सब, आपके अपने आसपास के ही उदाहरणों से।               
How to make human robots? क्या-क्या ingredients चाहिएँ उसके लिए? 
 
आओ थोड़ा सेफ्टी पर ध्यान दें ?
  

ज्यादातर मटेरिल, जो मैं किसी भी वेबसाइट से लेती हूँ, यूँ लगता है, जैसे कुछ कह रहा हो। अक्सर, यूट्यूब या सर्च में आगे रखा होता है जैसे। जरुरी नहीं, मैं उस सबसे सहमत हों। और ईरादा कहीं किसी को ऑफेंड करने का भी नहीं होता। बस, जैसे मुझे समझ आता है, मेरी जानकारी के अनुसार, वैसे रख देती हूँ। खासकर, अगर वो समाज के किसी फायदे का हो तो। ऐसे ही, ये UVM (University of Vermont, USA) का Tips For Personal Safety, Video सामने आ गया जैसे, Youtube खोलते ही।    
    
ये CBI आ गई या ED? या दोनों ही? :) 

या हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई वाली, राजनीती महज़? 


और वो Someone Else कौन है इस ड्रामे में? जिसे मुसीबत में डाला जा रहा है?  

No comments: